फतेहाबाद-लक्ष्मीबाई नगर खंड के विद्युतीकरण का रेलवे संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण, शीघ्र दौड़ेगी विद्युत ट्रेन

हरमुद्दा
रतलाम, 26 जुलाई। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज–लक्ष्मीबाईनगर खंड का रेलवे संरक्षा आयुक्त एके शर्मा ने निरीक्षण किया। शीघ्र ही रतलाम से लक्ष्मी बाई नगर तक विद्युत ट्रेन दौड़ेगी।

मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि रतलाम-लक्ष्मीबाई नगर 115 किमी खंड का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। रतलाम से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज का सीआरएस निरीक्षण में पूर्व में ही किया जा चुका है।

शुक्रवार को किया निरीक्षण

Screenshot_2019-07-26-19-30-50-170_com.google.android.gm
फतेहाबाद से लक्ष्मीबाई नगर खंड के मध्य विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद 26 जुलाई को रेलवे संरक्षा आयुक्त पश्चिम वृत श्री शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। सीआरएस रिपोर्ट मिलने के बाद रतलाम-लक्ष्मीबाई नगर खंड पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हो जाएगा जिस पर विद्युत लोको का परिचालन संभव हो सकेगा।

119.50 करोड़ रुपए से हुआ विद्युतीकरण
115 किमी लम्बे रतलाम-लक्ष्मीबाई नगर खंड के विद्युतीकरण के लिए लगभग 119.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे।

यह थे मौजूद

Screenshot_2019-07-26-19-31-22-320_com.google.android.gm
निरीक्षण के दौरान रेलवे संरक्षा आयुक्त् श्री शर्मा, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर पश्चिम रेलवे संजीव भुटानी, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम आरएन सुनकर, मुख्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर (रेलवे विद्युतीकरण) अहमदाबाद श्याम सुंदर मंगल एवं रतलाम मंडल व पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *