सामाजिक सरोकार : जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और आगे बढ़ते रहें
⚫ ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने कहा
⚫ शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में छात्रा परिषद का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
⚫ कन्या शिक्षा परिसर में खेल मैदान के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा
हरमुद्दा
रतलाम, 1 अगस्त। शिक्षा जीवन को नई दिशा देती है। परिसर में रहकर पढ़ना बहुत कम बालिकाओं को मिल पाता है । जो बालिकाएं यहां अध्ययन कर रही हैं वे अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में जीवन को बेहतर बनाएं । लक्ष्य निर्धारित करें और आगे बढ़ती रहें।
यह विचार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में छात्रा परिषद शपथ ग्रहण समारोह में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के विधायक मथुरालाल डामर ने व्यक्त किए । उन्होंने विद्यालय गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण के लिए विधायक निधि से 3 लाख की राशि देने की घोषणा की । इसके साथ ही मुख्य मार्ग से विद्यालय तक के मार्ग के लिए सीसी रोड बनाने संबंधी कार्यवाही का भी विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी थे।
स्वागत भाषण विधि गतिविधियों की जानकारी
संस्था प्राचार्य गणतंत्र मेहता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि कन्या शिक्षा परिसर में बालिकाओं को आधुनिक तकनीक द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसका परिणाम भी श्रेष्ठ मिल रहा है । उन्होंने विद्यालय में और गतिविधियां बढ़ाने संबंधी जानकारी भी दी।
पुस्तक भेंट कर किया स्वागत
प्रारंभ में अतिथियों ने सरस्वती पूजन किया । विद्यालय परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत पुस्तक भेंट कर किया गया । संस्था की बालिकाओं ने विद्यालय गीत और गुरु वंदना की प्रस्तुति दी। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार यशवंत वर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य , शिक्षक ,पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
इन्होंने शपथ ग्रहण की
शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों ने छात्रा परिषद सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बैज लगाकर शपथ दिलवाई । संस्था में गठित हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन को भी बैच लगाकर शुभकामनाएं दी गई। छात्रा परिषद में सह मुख्य सचिव अलका डामोर , उपमुख्य सचिव ममता भाभर , अनुशासन सचिव अंजलि डामोर , क्रीड़ा सचिव मोनिका निनामा, संस्कृति सचिव कल्पना चारेल , विज्ञान सचिव अंतिम बाला डामोर , साहित्यिक सचिव रश्मि वसुनिया , स्वच्छता सचिव खुशबू डांगी , पर्यावरण सचिव ममता गरवाल , स्वास्थ्य सचिव दिव्या देवदा, पुस्तकालय सचिव नेहा डामोर, सदस्य माया डामर एवं जीतू निनामा ने शपथ ली। हाउस कैप्टन के रूप में पूजा भाभर , खुशबू मालीवाड़ , ललिता हारी और ममता भाभर को बैज लगाया गया।