सामाजिक सरोकार: भाजपा की नगर सरकार की टैक्स वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने भरी हुंकार

विधायक और महापौर के खिलाफ नारेबाजी कर दिया ज्ञापन

किया प्रतीकात्मक आंदोलन, बड़ा आंदोलन बाद में

हरमुद्दा
रतलाम, 22 अगस्त। भाजपा की नगर निगम परिषद द्वारा टैक्स में 10 गुना तक वृद्धि करने के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन आमजन के लिए हुंकार भरी। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारी सहित  भारी‌ संख्या में जनता भी शामिल हुई।

विचार व्यक्त करते हुए श्री कटारिया

नगर निगम के गेट पर‌ जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि भाजपा परिषद जनता के धैर्य की परीक्षा ना ले। आज का आंदोलन तो प्रतीकात्मक है, अगर आज परिषद की बैठक में सारे टैक्स को वापस नहीं लिए  तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

तो जनता नहीं भर टैक्स

पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने नगर विधायक चैतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल को जमकर आडे हाथों लेते हुए जनता से आह्वान किया कि अगर जबरन टैक्स लगाया गया तो जनता टैक्स नहीं भरे।

हर स्तर पर जारी रहेगी लड़ाई

नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा की  भाजपा की लूट के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई जारी रहेगी।

इस अवसर पर उपनेता कमरूदीन कचवाया, यास्मीन शैरानी,  रजनीकांत व्यास, सतीश पुरोहित,  राजीव रावत, साबिर हुसैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ने किया।

कमिश्नर को दिया ज्ञापन

कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए

नगर निगम के गेट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता और जनता प्रातः 9:30 बजे से बड़ी संख्या में एकत्रित होना शुरू हो गई थी । 10 बजे आंदोलन प्रारंभ किया गया। भाषण और नारेबाजी के बाद आंदोलनकारी नगर निगम भवन के बाहर एकत्रित हो गए और वहां पर नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को ज्ञापन दिया‌ गया । ज्ञापन का वाचन नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने किया।

यह बताया ज्ञापन में

ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा के विपरीत टैक्स वृद्धि का प्रस्ताव आया है । नगर निगम बकाया 200 से 300 करोड़ की राशि वसूल करने के स्थान पर जनता से प्रतिवर्ष 124 करोड रुपए की लूट  करने की योजना बना रही है । जब वर्ष 2024-25 के बजट में 400 करोड़ की आय के विरुद्ध सारे खर्च के बाद 90 लाख का लाभ दिखाया गया है, तो फिर टैक्स  बढ़ाने की आवश्यकता क्यों हुई। अगर आज परिषद की बैठक में इसे वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन जारी रहेगा।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद  वहिद शेरानी, नासिर कुरेशी, राजीव रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैयद बुसत ,हितेश पैमाल, सचेतक आशा रावत,  महिप मिश्रा,  प्रवक्ता जाएब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, संगीता कांकरिया,  सोहेल काजी, अमर सिंह शेखावत, राजेश प्रजापत, विशाल कंडारे, सलीम मोहम्मद बागवान,, शांतिलाल छपरी, फखरुद्दीन मंसूरी, राजनाथ यादव, जगदीश अकोदिया, कविता महावर, मनीषा व्यास, मीनाक्षी सेन, नीलोफर खान, मेहमूद शैरानी,  रमेश शर्मा, डॉक्टर मुस्तफा, शांतु  गवली, मनोज शर्मा,प्रदीप राठौर, विजय उपाध्यक्ष, शाकिर खान, सनी राजपूत, कपूर कोठरी, अन्नू  धभाई, धर्मेंद्र शर्मा, आरिफा कछवाय, इक्का बेलुत, वीरपाल सिंह, राहुल दुबे, इकरार चौधरी, कैलाश सोलंकी, रमेश पोरवाल,रवि वर्मा,इरफान, साजिद कुरेशी, रुखसाना खान, जितेंद्र पडियार, जितेंद्र पंडित, मनोज खोईवाल, अभिजीत सुराणा, नदीम मिर्जा, राजू डोडियार, भारत सैन,गफूर भाई, तैयब हुसैन, युसूफ मंसूरी, भारती बाई,  तब्बसुम खान, मोहम्मद कादरी, हरविंदर सिंह, काजल डामोर, ताज मंसूरी टीनू मैन श्यामसुंदर शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *