साहित्य सरोकार : जलेसं का दानिश अलीगढ़ी स्मृति सम्मान समारोह आज

कवयित्री प्रभा मुजुमदार का रचना पाठ भी होगा

हरमुद्दा
रतलाम, 25 अगस्त। जनवादी लेखक संघ रतलाम द्वारा दानिश अलीगढ़ी स्मृति समारोह का आयोजन 25 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे अजंता पैलेस कॉन्फ्रेंस हॉल रतलाम में किया जा रहा है। ‘दानिश अलीगढ़ी स्मृति सम्मान- 2024’ देश की सुपरिचित कवियत्री डॉ. प्रभा मुजुमदार  को दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जनवादी लेखक संघ रतलाम के अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर एवं सचिव सिद्दीक़ रतलामी ने बताया कि जनवादी लेखक संघ द्वारा प्रतिवर्ष  यह सम्मान दिया जाता है। यह सम्मान प्रतिवर्ष जनवादी लेखक संघ उर्दू विंग प्रदेश कार्यसमिति सह प्रभारी सिद्दीक़ रतलामी द्वारा संयोजित रहता है।

स्मृति सम्मान का यह तीसरा सोपान

दानिश अलीगढ़ी स्मृति सम्मान का यह तीसरा सोपान है। प्रथम वर्ष 2022 के लिए वरिष्ठ कवि एवं भाषाविद डॉ. जयकुमार ‘जलज’ तथा दूसरे वर्ष 2023 का सम्मान वरिष्ठ कवि श्याम महेश्वरी को दिया गया था।

देश के प्रमुख रचनाकारों में शामिल मुजुमदार

तीसरे सम्मान के लिए चयनित कवयित्री प्रभा मुजुमदार देश की महत्वपूर्ण रचनाकारों में शामिल हैं । प्रभा जी का जन्म 10 अप्रेल 1957, को इन्दौर में हुआ। रतलाम में ही उन्होंने एम.एससी. की शिक्षा प्राप्त की। पीएच.डी.(गणित) करने के बाद वे तेल एवम प्राकृतिक गैस आयोग में भूवैज्ञानिक के तौर पर 35 वर्ष कार्यकाल के बाद उप महाप्रबंधक (तेलाशय) के पद से मई 2017 में सेवानिवृत हो चुकी हैं। उनके 4 कविता संग्रह ‘अपने अपने आकाश’ (2003), ‘तलाशती हूँ जमीन’ (2010), ‘अपने हस्तिनापुरों में’ (2014) “सिर्फ स्थगित होते हैं युद्ध” (2019) प्रकाशित हुए हैं।

मिले कई पुरस्कार

प्रभा जी को कविता के लिए गुजरात साहित्य परिषद , सृजनगाथा द्वारा डॉ श्रीकांत वर्मा पुरस्कार,शब्द निष्ठा अजमेर द्वारा कविता पुरस्कार, सृजनगाथा (छत्तीसगढ़) द्वारा सिंधु रथ पुरस्कार ,शब्द निष्ठा अजमेर द्वारा व्यंग्य के लिए पुरस्कार ,हिन्दी लेखिका संघ म. प्र. द्वारा रजत जयंती समारोह में काव्य संग्रह हेतु पुरस्कार,अविराम साहित्यिकी द्वारा समकालीन लघुकथा प्रतियोगिता पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले हैं। आयोजन में प्रभा मुजुमदार का रचना पाठ भी होगा। जनवादी लेखक संघ,जन नाट्य मंच, युगबोध ने साहित्य प्रेमियों से आयोजन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *