धर्म संस्कृति : भगवान श्री कृष्ण व्यसन से होते हैं नाराज, रखना है प्रसन्न तो नशा छोड़िए आज
⚫ ” कृष्ण जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है, ऐसे श्री भगवान को बार-बार प्रणाम है” भजन पर मंत्र मुग्ध हुए सभी
⚫ शंख, ढोल, नगाड़ों के साथ निकाली पालकी यात्रा
⚫ देशभर से आए साधक महोत्सव में शामिल होने के लिए
⚫ सहजयोग परिवार के तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ समापन
हरमुद्दा
रतलाम, 25 अगस्त। श्री कृष्ण को मक्खन बहुत पसंद है, वहीं शराब और तम्बाकू से कृष्ण नाराज होते हैं। यदि आप श्री कृष्ण को प्रसन्न रखना चाहते तो व्यसन त्याग दीजिए। यही महोत्सव में शामिल होने की सार्थकता होगी। भजनों की मधुर स्वर लहरियों पर श्रोता मंत्र मुक्त हो गए। सहजयोग परिवार का तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव का समापन हुआ।
रविवार को सुबह श्री माताजी निर्मला देवी जी की रिकॉर्ड अमृतवाणी से प्रातः ध्यान किया गया। प्रातः ध्यान सत्र का संचालन अजय चौबे (नागपुर) ने किया। भजन गायक संदीप दलाल (अमरावती) ने कृष्ण जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है, ऐसे श्री भगवान को बार-बार प्रणाम है – भजन गाकर पूजा पांडाल को कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया। प्रसिद्ध भजन गायक मुखीराम नोएडा ने
नंद के घर आनंद भयो
जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की ।
भजन गाया तो भक्तगण ध्यान में डूब गए। डॉ. राजेश यूनिवर्सल और सीमा शर्मा ने भी मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
निकाली गई पालकी यात्रा
प्रातः दस बजे निर्मल धाम आश्रम से पूजा स्थल विधायक सभागृह तक पालकी यात्रा निकाली गई । बड़ी संख्या में शंख, ढोल, नगाड़ों के साथ झूमते गाते भक्त पालकी यात्रा में शामिल हुए। श्री कृष्ण जन्म महोत्सव में प्रातः 11 बजे से भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की पूजा आरंभ हुई। पूजा में राजेश ठाकुर व श्रीमती साधना ठाकुर ने सामूहिकता का प्रतिनिधित्व किया। पूजा का संचालन श्रीचंद चौधरी (जयपुर) ने किया।
इन्होंने लिया आरती का लाभ
सहजयोग नेशनल ट्रस्ट दिल्ली की उपाध्यक्ष सुश्री सोनाली भट्टाचार्य (रायपुर), सह उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत (देहरादून), कोषाध्यक्ष एस एल गुप्ता (दिल्ली), मध्यप्रदेश समन्वयक अमित गोयल (उज्जैन), रतलाम समन्वयक शंकर लाल बर्मन, पूजा प्रभारी वासुदेव शुक्ला (रतलाम) आदि ने महाआरती का लाभ लेकर पुण्य अर्जित किया। आरती के बाद बाद मटकी फोड़ने का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन ब्रजराज ब्रज ने किया।
इन्होंने किया जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन
सहजयोग परिवार के बैनर तले हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तीन दिनी आयोजन में महेंद्र व्यास, प्रदीप रस्सै, प्रकाश मुंदड़ा, विरेन्द्र विज, ओमप्रकाश तिवारी, अमर सिंह राठौर, राजकुमार पंवार, अरुण शर्मा, रवि सकपाल, हेम सिंह पंवार, मंगल सिंह सिसौदिया, दिलीप ढहाले, श्रीमती कुसुम त्रिवेदी, क्षमा व्यास, संगीता सुराना, सुनीता मजावदिया, शालिनी सकपाल, इंदिरा वर्मा, रेखा राठौर आदि ने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए व्यवस्थाएं संभाली।
विशेष रूप से यह थे मौजूद
आयोजन में विशेष रूप से महेंद्र श्रीवास्तव (जबलपुर), विपिन गुप्ता (इंदौर), प्रणय जैन (ग्वालियर), दिलीप जैन (इंदौर), उत्तम जैन (राजगढ़),नीरज लवाले (छिंदवाड़ा), विवेक झंवर (इंदौर), श्रीकांत खनंग (नागपुर), लोकेश सोनी(धार), सनत जोशी (मंदसौर) एवं पंकज बंसल(नीमच) आदि मौजूद रहे। सहजयोग नेशनल ट्रस्ट दिल्ली की उपाध्यक्ष सुश्री सोनाली भट्टाचार्य ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।