सामाजिक सरोकार : मिशन वात्सल्य के तहत किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में दिया प्रशिक्षण, हुई कार्यशाला

बच्चों के संबंध में अधिनियम के अनुसार कार्रवाइयों के संबंध में दिया विस्तृत मार्गदर्शन

जिज्ञासाओं का किया समाधान प्रश्न मंच से

पुलिस अधीक्षक ने डाला संवेदनशीलता पर प्रकाश

हरमुद्दा
रतलाम 28 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिशन वात्सल्य अंतर्गत किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम के तहत देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे तथा विधि का उल्लंघन करने वाले अभिकथित बच्चों के संबंध में अधिनियम के अनुसार कार्रवाइयों के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड सुश्री कृतिका सिंह द्वारा बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं स्पेशल जूविनाइल पुलिस यूनिट के सभी सदस्यों, बाल कल्याण समिति के सदस्य गण एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों  का किशोर न्याय अधिनियम देखभाल एवं संरक्षण अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में विशेष किशोर पुलिस इकाई गिरिश दुबे, मनीषा पाटीदार, आयुषी पोरवाल का विशेष सहयोग रहा

सावधानी बरतना जरूरी

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला न्यायाधीश श्रीवास्तव द्वारा विधि का उल्लंघन करने वाले अमिकथित बच्चों के साथ कृत कार्रवाई के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियां के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने डाला संवेदनशीलता पर प्रकाश

पुलिस अधीक्षक ने किशोर न्याय अधिनियम की संवेदनशीलता के संबंध में प्रकाश डाला गया कि हमें बच्चों के सर्वोत्तम हित के संबंध में ही कार्य करना है तथा इसके लिए हमें अपने सामान्य पुलिस के रूप से बाहर निकाल कर कार्य करना होगा।

छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

सुश्री कृतिका सिंह द्वारा बच्चों के संबंध में अधिनियम की मंशा अनुसार की जाने वाली कार्रवाइयों में छोटी-छोटी बातें, जिन पर विशेष ध्यान देना होगा। इस पर उपस्थित प्रतिभागियों को समझाया गया।

जिज्ञासाओं का किया समाधान प्रश्न मंच से

कार्यक्रम में पुलिस बल कल्याण अधिकारियों द्वारा तथा स्पेशल जूविनाइल पुलिस यूनिट के सदस्यों द्वारा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्रश्न मंच कार्यक्रम के दौरान किया गया जिसका अधिनियम के अनुसार उत्तर उपस्थित न्यायाधीश  द्वारा दिया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रजनीश सिंहा, रविंद्र कुमार मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, बाल सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार सिसोदिया आदि उपस्थित थे।संचालन श्रीमती सिसोदिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *