वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पेंशनर सरोकार : पार्टी के विधायक ने नहीं किया काम, तो "बाप" का दामन लिया थाम -

पेंशनर सरोकार : पार्टी के विधायक ने नहीं किया काम, तो “बाप” का दामन लिया थाम

1 min read

प्रदेश के 5 लाख पेंशनरों की है लंबित मांग

झमाझम बारिश में राज्य पेंशनरों ने सैलाना विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

गुलाब चक्कर में किया नारेबाजी के साथ प्रदर्शन

वृद्धावस्था के लिए आपकी मांग है जायज : विधायक

विधायक ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में मुद्दों को रखूंगा पुरजोर तरीके से

हरमुद्दा
रतलाम, 28 सितंबर। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. के आह्वान पर, मुख्यमंत्री को 5 लाख राज्य पेंशनरों की लंबित मांगों का ध्यानाकर्षण ज्ञापन सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को रतलाम प्रवास दौरान गुलाब उद्यान ओल्ड कलेक्टोरेट रतलाम में सौंपा। ध्यानाकर्षण ज्ञापन देने के पूर्व गुलाब चक्कर में जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन किया गया।

अध्यक्ष कीर्ति कुमार शर्मा ने बताया कि ज्ञापन पढ़ने के बाद उपस्थित पेंशनरों को विधायक ने कहा कि आपकी मांगें जायज है। आप वृद्धावस्था में भी अपने हक मांगों के लिये संघर्ष कर रहे है। शासन को आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी न्यायोचित मांगों का समाधान शीघ्र करना चाहिए। आगामी विधानसभा सत्र में निश्चित रुप से प्रमुख मुद्दों को रखूंगा। ध्यानाकर्षण ज्ञापन की प्रमुख मांगे- 50 प्रतिशत महंगाई राहत शीघ्र स्वीकृत की जाए।

यह है प्रमुख मांग

म.प्र. छत्तीसगढ़ पुर्नगठन धारा 49 (6) अविलंब समाप्त की जाएं। आयुष्मान भारत योजना में पेंशनरों को सम्मिलित किया जाए। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार 80 वर्ष प्रारंभ होते ही पेंशनरों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन दी जाएं। 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त पेंशनर्स को वार्षिक वेतनवृद्धि दी जाए, उच्च न्यायालय के निर्णय की बाध्यता समाप्त की जाए। जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान दिया जाए। समस्त शिक्षकों को अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया जाए। वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल किराये में रियायत दी जाए। 6 ठें व 7 वें वेतनमान का एरियर भुगतान किया जाए।

यह थे मौजूद

ज्ञापन प्रदर्शन में अध्यक्ष कीर्तिकुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष एम.एल. भट्ट, सचिव एम.एल. नगावत, महिला  अध्यक्ष गीता राठौर, सैलाना अध्यक्ष तोताराम डोडियार, बाजना अध्यक्ष दिनेशचंद्र जोशी, प्रेम कुमार बेनावत, हरिश कुमार बिंदल, डी.डी. गोठवाल, के.एल. भाटी, ओमप्रकाश पोरवाल पिपलौदा, निर्मला नलवड़े, आर.सी. करमैय्या, महेश राठौर, जितेन्द्रसिंह, विजयसिंह सिसौदिया, क्षमा परिहार, यशवंत जेठानिया, निर्मला वैष्णव, पी.डी. वैष्णव, आर.एस. भार्गव, कृष्णसिंह राठौर, जी.एस. परमार, रतनलाल मालवीय, बसंती ठाकुर, जगदीश चंद्र डामर, जे.सी. चुंडावत, बाबूलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *