धर्म संस्कृति : रतलाम के प्राचीन श्री द्वारकाधीश मंदिर में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
⚫ भगवान का किया मनमोहक श्रृंगार
⚫ कृष्ण जन्मोत्सव के समय ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ और ‘शुभ घड़ी आई, जन्मे कृष्ण कन्हाई’ से गूंज उठे
⚫ कान्हा की भक्ति में नजर आए भक्त
हरमुद्दा
रतलाम, 27 अगस्त। शहर के मध्य चांदनी चौक के समीप सुनारों की गली में स्थित 305 साल प्राचीन श्री द्वारकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक उल्लास के साथ मनाया। ठीक 12 बजते ही श्री द्वारकाधीश मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के समय ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ और ‘शुभ घड़ी आई, जन्मे कृष्ण कन्हाई’ से गूंज उठे
धर्मनिष्ठ रामनिवास – कांताबाई पालीवाल ने हरमुद्दा बताया कि श्री द्वारकाधीश की पूजा मुकेश व योगेश पालीवाल के द्वारा सुबह 6 बजे मंगला आरती कर श्रृंगार के बाद 7.30 बजे आरती, भोग, 1008 विष्णुजी के नाम लेकर तुलसी पत्र चढ़ाए।
धार्मिक आयोजन की रही धूम
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देर रात तक विभिन्न धार्मिक आयोजनों की धूम रही। कार्यक्रम में शास्त्रीय राग में भजन अनिरुद्ध मुरारी के द्वारा भिन्न-भिन्न राग में प्रस्तुत किये। रात करीब आठ बजे के बाद शुरू हुए और 12 बजे तक चले। इस दौरान भगवान श्री द्वारकाधीश प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया गया।
चारों तरफ दिखे कान्हा की भक्ति के रंग
ठीक 12 बजते ही श्री द्वारकाधीश मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के समय ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ और ‘शुभ घड़ी आई, जन्मे कृष्ण कन्हाई’ से गूंज उठे। बड़े उत्साह के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। हर तरफ श्रद्धालु कान्हा की भक्ति में रंगे दिखे। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर रंग-बिरंगी लाइट से जगमगाते रहे। विजयालक्ष्मी पालीवाल, नीलम पालीवाल, शिवम, हर्षित, कृतिका, चैतन्य आदि ने रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव पर आरती कर प्रसाद वितरण किया।