वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कला सरोकार : हिन्दी दिवस पर होगा लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन -

कला सरोकार : हिन्दी दिवस पर होगा लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read

स्व. पं. अरुण भार्गव स्मृति हिन्दी प्रचार-प्रसार समिति के बैनर चले आयोजन

विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत

प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी  हो सकते सम्मिलित

हरमुद्दा
रतलाम, 30 अगस्त। स्व. पं. अरुण भार्गव स्मृति हिन्दी प्रचार-प्रसार समिति रतलाम द्बारा आगामी 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन समिति के डॉ. मुनीन्द्र दुबे एवं मनीष यादव ने हरमुद्दा  को बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर  को प्रात: 11 बजे शासकीय उत्कृष्ट  विद्यालय, सागोद रोड़, रतलाम के सभा कक्ष में होगा।  सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी 11 बजे से पहले उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दें। विजेता प्रतियोगियों को समिति द्बारा पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी  हो सकते सम्मिलित

बढ़ते हुए पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के कारण हम लोग भारत की मूल संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। भारत की मूल सभ्यता और संस्कृति हमारे लोकगीतों में ही समायी है । लोकगीतों के माध्यम से ही हम भारत की संस्कृति का परिचय आज की पीढ़ी से करा सकते हैं।  इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

आयोजन में शामिल होने का आह्वान

लोकगीत प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील डॉ. मुनीन्द्र दुबे, दिलीप पवार, विनोद शर्मा, श्रीमती सीमा अरुण भार्गव, मनीष यादव, हेमन्तसिंह राठौर, राजीव लवानिया, संजय मेहता, नरेन्द्र टाँक, विनीता ओझा, जुबैर आलम कुरैशी, नरेन्द्रसिंह पंवार, दिनेश बारोठ, रजनीश चौहान, अंजुम खान, निर्मलसिंह चौहान, मुस्तकीम सिद्दिकी, आसिफ खान, रहीश खान, दिलीप चौहान, प्रकाश हेमावत आदि ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *