सामाजिक सरोकार : वार्षिक पत्रिका का विमोचन हिंदी दिवस 14 सितंबर को
⚫ समारोह का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में
⚫ लोकगीत गायन का होगा आयोजन
⚫ विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
⚫ वार्षिक पत्रिका का शीर्षक है -‘राष्ट्रभाषा हिन्दी के संघर्ष भरे 75 वर्ष’
हरमुद्दा
रतलाम, 13 सितंबर। स्वर्गीय पं. अरुण भार्गव स्मृति प्रचार-प्रसार समिति द्बारा इस वर्ष भी हिन्दी भाषा को समर्पित वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया जाएगा । इस अवसर पर लोक संस्कृति को बचाने और बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों की लोकगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
हिंदी प्रचार प्रसार के लिए समर्पित डॉक्टर मुनींद्र दुबे एवं मनीष यादव ने हरमुद्दा को बताया कि इस वर्ष 14 सितंबर को हिन्दी को राजभाषा घोषित हुए 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है, लेकिन अभी तक हिन्दी को आधिकारिक रूप से भारत की राष्ट्रभाषा घोषित नहीं किया गया है। इसलिए इस वर्ष 22 वें अंक के रूप में प्रकाशित होने वाली वार्षिक पत्रिका का शीर्षक -‘राष्ट्रभाषा हिन्दी के संघर्ष भरे 75 वर्ष’ रखा गया है । पत्रिका का विमोचन स्थल शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय, रतलाम के सभागृह में प्रात: 10.30 बजे रखा गया है । पत्रिका का विमोचन उज्जैन के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रभु चौधरी, प्राचार्य सुभाष कुमावत तथा शिक्षाविद् दिनेश शर्मा के कर कमलों से होगा।
आयोजन में शामिल होने का आह्वान
वार्षिक पत्रिका का विमोचन समारोह एवं लोकगीत प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्या में हिन्दी प्रेमियों से उपस्थित रहने का आह्वान डॉ. मुनीन्द्र दुबे, विनोद शर्मा, दिलीप पवार, श्रीमती सीमा अरुण भार्गव, हेमन्तसिंह राठौर, नरेन्द्रसिंह पँवार, जुबैर आलम कुरैशी, विनीता ओझा, दिनेश बारोठ, मनीष यादव, राजीव लवानिया, रजनीश चौहान, संजय मेहता, आसिफ खान, पिंकी यादव, दिलीप चौहान, मुस्तकीम सिद्धिकी, शैतानसिंह राठौर, अंजुम खान आदि ने किया है।