उपलब्धि सरोकार : राजधानी में चर्चा, रतलाम के स्कूल में जो नवाचार हुए है, वे बहुत ही सरल और आसान
⚫ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप की भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत
⚫ भोपाल के स्कूलों में भी हो सकता है यह काम
हरमुद्दा
भोपाल /रतलाम, 20 सितम्बर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने बैठक में सी.एम.राईज स्कूल रतलाम को विश्व के सर्वश्रेष्ठ तीन स्कूलों में स्थान मिलने संबंधी बड़ी उपलब्धि का जिक्र किया और अपेक्षा की कि भोपाल में भी इसी तरह की उपलब्धि प्राप्त होना चाहिए, ताकि विश्व स्तर पर जिले की पहचान बनें।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि सब मिल-बैठकर कोई एक काम चिह्नित कर उसे कार्य रूप में परिणित करें। उन्होने कहा कि रतलाम के स्कूल में जो नवाचार हुए है, वे बहुत ही सरल और आसान है। वहां पर स्कूल में पालकों की और विद्यार्थियों की भागीदारी को बढ़ाया गया है। यह काम भोपाल के स्कूलों में भी किया जा सकता है। रतलाम की इस उपलब्धि का बैठक में करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।