दर्दनाक हादसा : सड़क किनारे खड़े दंपति की तेज रफ्तार पिकअप ने ली जान

सूचना मिलती ही पुलिस पहुंची मौके पर

एक हुआ गंभीर घायल

माता जी के मंदिर जा रहे थे दर्शन करने

हरमुद्दा
बड़वानी, 8 अक्टूबर। बिजासन माता मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे दंपति सड़क किनारे खड़े होकर चाय पी रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आए पिकअप वाहन ने टक्कर मारकर दूर तक घसीटा, जिसमें संपत्ति की मौत हो गई। एक बालक घायल हुआ है, जिसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई सभी को अस्पताल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिनव कॉलोनी निवासी संजय मंडले उर्फ संजू सेंधवा (44) ऑटो रिक्शा चलाता था। संजय अपनी पत्नी कल्पना (40) और नाती अंशु के साथ शहर से 16 किमी दूर महाराष्ट्र बॉर्डर पर बने बड़ी बिजासन माता के मंदिर दर्शन करने जा रहा था। हादसा सेंधवा के गवाड़ी गांव के पास हुआ। 

ग्रामीण वितरित कर रहे से श्रद्धालुओं को चाय

महिला के हाथ का पंजा

नेशनल हाईवे पर गवाड़ी गांव में ग्रामीण श्रद्धालुओं को चाय बांट रहे थे। पति-पत्नी अपनी बाइक नंबर एमपी 46 एमई 3975 खड़ी कर चाय पी रहे थे। इसी दौरान इंदौर में सब्जी खाली कर मुंबई की ओर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप एमएच 41 एयू 6143 ने तीनों को रौंद दिया। पिकअप महिला को 150 फीट तक घसीटते हुए ले गई। महिला के हाथ का पंजा कटकर दूर जा गिरा। हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। छिटककर दूर गिरने से एक साल के बच्चे की जान बच गई। बच्चा अस्पताल में भर्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *