खेल सरोकार : 42 वीं जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ
1 min read⚫ बालक वर्ग में शामिल है 18 टीम
⚫ बालिका वर्ग में खेल का प्रदर्शन करेगी 16 टीम
हरमुद्दा
रतलाम 26 अक्टूबर। रतलाम खो खो कारपोरेशन के तत्वावधान में नेहरू स्टेडियम रतलाम में हुआ। शुभारंभ समारोह के अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल एवं कीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा थे।
रतलाम कारपोरेशन अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया बालक वर्ग में 18 टीमें, बालिका वर्ग में 16 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल, समाजसेवी क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा, मदन सोनी, पार्षद विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, नितिन राठौड़, जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
किया अतिथियों का स्वागत
अतिथियों का स्वागत रतलाम खो-खो कॉरपोरेशन सचिव दुर्गाशकर मोयल, हार्दिक कुरुवारा, प्रदीप पवार, कृष्ण प्रजापति, ललित मालवीय, शंकरलाल मालवीय, आरसी तिवारी, सुरेश माथुर, राहुल रांका, अशोक व्यास, बुलबुल प्रजापति, सेजल बंजारा, महक बंजारा, यियांशी गवली, राजा राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने खिलाड़ी से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया। संचालन चंचल चौहान ने किया। आभार दुर्गा शंकर मोइल ने माना।