ऐसा हुआ गजब : जब सफाई कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक बैठे रहे कुर्सी पर और महापौर जी गए उनका सम्मान करने
⚫ स्वास्थ्य समिति प्रभारी विशाल शर्मा के प्रयास से पहली बार हुआ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का हुआ दीप मिलन समारोह
⚫ शहर के सभी दरोगा, झोन प्रभारी, सफाई कर्मचारी कचरा कलेक्शन कर्मी का सम्मान कर दिए मिठाई के पैकेट
⚫ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें ईमानदारी से : महापौर
हरमुद्दा
रतलाम, 28 अक्टूबर। दीपोत्सव पर्व की शुरुआत के पूर्व सोमवार को शहर अति प्राचीन और प्रसिद्ध श्री गणगौर उकाला पर अनुकरणीय दीप मिलन समारोह आयोजित किया गया। शहर के सभी दरोगा, सफाई कर्मचारी और अधिकारी कुर्सी पर बैठे रहे। स्वास्थ्य समिति प्रभारी विशाल शर्मा के साथ महापौर प्रहलाद पटेल कुर्सियों तक पहुंचे और अभिनंदन कर मिठाई के पैकेट देते हुए दीपोत्सव की शुभकामनाएं व्यक्त की।
समाजसेवी मनोज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर पटेल थे, जबकि अध्यक्षता नेता पक्ष भगत भदोरिया ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। सोमवार को सुबह हुए कार्यक्रम में शहर के 49 दरोगा, झोन प्रभारी, वार्ड क्रमांक 22 के सफाई कर्मचारी, कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी कुर्सियों पर बैठे हुए थे।
उनसे कहा गया कि आज आपके सम्मान में महापौर जी स्वयं आप तक आएंगे और आपका सम्मान करेंगे, वैसा ही हुआ महापौर के हाथों सम्मानित होकर सभी काफी प्रसन्नचित नजर आए। सभी काफी भावुक भी हुए।
अनुकरणीय आयोजन से हुए अभिभूत
कार्यक्रम में सभी को स्वल्पाहार चाय काफी करवाया गया। सम्मानित कर उन्हें मिठाई के पैकेट वितरित किए। दीपोत्सव पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी। अनुकरणीय आयोजन से सभी काफी अभिभूत हुए। सम्मानित हुए कर्मचारियों का कहना था कि ऐसा आयोजन पहली बार किया गया है।
अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से करें निर्वहन
शहर को स्वच्छ बनाने का जिम्मा आप सभी कर्मचारियों पर ही निर्भर है। अपने काम का निर्वहन जिम्मेदारी और ईमानदारी से करते रहे, ताकि आमजन को असुविधा न हो। आपके द्वारा की जा रही सफाई से कहीं दिक्कत भी है। कहीं सफाई नहीं होती तो कहीं कचरा कलेक्शन करने वालों की भी शिकायत आती है। सभी अपना व्यवहार शहर के नागरिकों से मधुर रखें। अच्छा करेंगे तो सम्मान पाएंगे। आपके काम की तारीफ आपके क्षेत्र के लोग ही करेंगे। इससे हमें भी काफी प्रसन्नता होगी। स्वास्थ्य समिति प्रभारी ने बहुत ही बेहतरीन और अनुकरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसके लिए हमारे साथी विशाल शर्मा बधाई के पात्र हैं
⚫ प्रहलाद पटेल, महापौर, नगर निगम, रतलाम
इनका मिला विशेष आतिथ्य
आदर्श व्यायाम शाला के अध्यक्ष महावीर पहलवान, आदर्श कल्याण गुरु नगर के संरक्षक कैलाश भारतीय, बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र शर्मा, स्वास्थ्य समिति सदस्य पार्षद आयुषी जलज सांखला, पार्षद आशा राजीव रावत, पार्षद योगेश पपटवाल, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, जलज सांखला, राजेश माहेश्वरी मौजूद थे। संचालन राकेश मीणा ने किया। आभार मनोज शर्मा ने माना।