वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नशे के खिलाफ अभियान : पुलिस कार्रवाई मैं विभिन्न थाना क्षेत्र के एक दर्जन नशेड़ी गिरफ्तार -

नशे के खिलाफ अभियान : पुलिस कार्रवाई मैं विभिन्न थाना क्षेत्र के एक दर्जन नशेड़ी गिरफ्तार

1 min read

थाना स्टेशन रोड ने 7

थाना डीडी नगर द्वारा 3

औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से 1

थाना माणकचौक ने 1

हरमुद्दा
रतलाम, 7 नवंबर। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 12 लोगों पर  प्रभावी कार्रवाई की गई। थाना स्टेशन रोड ने 7 थाना डीडी नगर द्वारा 3, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से 1 और थाना माणकचौक ने 01 पर कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई।

थाना स्टेशन रोड

निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व में आरोपीगण युसुफ पिता मो. हुसैन उम्र 57 वर्ष निवासी राजीवनगर, नरेन्द्र पिता मानसिंह राजपुत उम्र 40 वर्ष निवासी बजरंगनगर, असलम पिता इलियास कंसारा पठान उम्र 48 वर्ष निवासी अर्जुननगर, महेश पिता शंकरलाल बामनिया उम्र 26 वर्ष निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, मंगल पिता बद्रीलाल बामनियाँ उम्र 21 वर्ष निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, जफर उर्फ माचो पिता लियाकत अलि उम्र 24 वर्ष निवासी लाल गुवाडी मोचीपुरा एवं कालु उर्फ असलम पिता लियाकल अलि उम्र 28 वर्ष निवासी वहीदजी की गुवाडी मोचीपुरा रतलाम को मादक पदार्थ गाँजा का सेवन करने पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध धारा 8/27 का पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है। विवाद कर आपस मे झगडने लगे जिन्हें समझाया गया परन्तु यह सभी उत्तेजित होने लगते हैं। आरोपियों को धारा 126,135(2), 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

थाना डीडी नगर

थाना प्रभारी थाना दीनदयाल नगर रविन्द्र डण्डोतिया के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर गांजा पीने वाले तीन व्यक्तियों जयसिह पिता कमलसिह सौलंकी जाति राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी धीरजशाह नगर रतलाम, प्रेम पिता भंवर मुनिया जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी  ईश्वर नगर रतलाम, ईश्वर पिता पूना निनामा उम्र 25 वर्ष निवासी सागोद रोड रतलाम को गांजे का सेवन करते हुए पकड़ा। तीनो आरोपियो के विरुध्द धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। गांजे का सेवन करने वाले आरोपी से पूछताछ करते गांजा रमेश पिता परसराम सिन्धी नि. टाटानगर रतलाम से खरीदना बताया।    रमेश फरार है।

थाना औद्योगिक क्षेत्र

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा गांजा पीने वाले आरोपी महेन्द्र सिंह पिता देवीसिंह सोलंकी उम्र 22 वर्ष निवासी बी-189, जवाहर नगर रतलाम को पकड़ा जिसके कब्जे से एक मिट्टी की काले रंग की चिलम अधजली,  एक सफेद कागज की पुड़िया जिसमें मादक पदार्थ गांजा के अवशेष है तथा एक सिगरेट का पैकेट जिसमें दो सिगरेट तथा एक सिगरेट खाली जिसमें तंबाकू नहीं होने से जब्त कर आरोपी के अपराध क्रमांक – 817/2024 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना माणक चौक

थाना प्रभारी माणकचौक सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में आरोपी अमन पिता रविन्द्र वाघेला जाति सोलंकी  उम्र 24 साल निवासी 625 ईश्वर  नगर थाना डीडी नगर रतलाम को गांजा पीते पकड़ा। जिसके कब्जे से एक चिलम काले रग की,चिलम का जला हुआ गाजा, सफेद कपडे की एक साफी, नगदी 200 रुपए,  एक माचिस को जप्त कर आरोपी अमन पिता रविन्द्र वाघेला के विरुद्ध अपराध क्रमांक – 583/ 07.11.2024  धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *