वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे हत्या का पर्दाफाश : खेत के पड़ोसी विजय सिंह ने करवाई हिम्मत सिंह की हत्या -

हत्या का पर्दाफाश : खेत के पड़ोसी विजय सिंह ने करवाई हिम्मत सिंह की हत्या

बात बस थी इतनी खेत का सेड़ा फाड़ने की

विजय सिंह ने दो लोगों को संपर्क और करवाई हत्या

हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी फरार

विजय सिंह ने गुनाह किया कबूल

हरमुद्दा
रतलाम, 14 नवंबर। वैसे तो कहा जाता है कि पहला रिश्तेदार पड़ोसी है, मगर ग्राम  दिवेल में तो पड़ोसी ही जानी दुश्मन निकला। खेत पर सेड़ा फाड़ने की छोटी सी बात पर विजय सिंह ने हिम्मत सिंह का कत्ल करवा दिया। इसके लिए बाकायदा दो लोगों को जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने काम पूरा किया। हत्या को अंजाम देने वाले दोनों व्यक्ति रतलाम के रहने वाले हैं, जिनके संपर्क में विजय सिंह था। पुलिस ने विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी की तलाश की जा रही है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को दोपहर में पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई प्रेस वार्ता में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि खेत का सेड़ा फाड़ने की छोटी सी बात पर विजय सिंह (36) पिता चतर सिंह राजपूत निवासी ग्राम दिवेल सैलाना ने खेत के पड़ोसी हिम्मत सिंह पिता करण सिंह देवड़ा की हत्या करवाई। खेत के पड़ोसी विजय सिंह ने कबूल किया कि हत्याकांड को अंजाम देने में दीपक पिता गिरधारी लाल सुनेर निवासी रेल नगर रतलाम और जसवंत उर्फ जस्सू निवासी रतलाम से संपर्क किया। 8 नवंबर की रात को दोनों हिम्मत सिंह (48) पिता करण सिंह देवड़ा के खेत पर गए और मार पिटाई के बाद उसकी हत्या कर दी।

मृतक हिम्मत सिंह देवड़ा

की विवेचना शुरू

उल्लेखनीय है कि चौकी धामनोद थाना सैलाना के ग्राम दिवेल के कमलसिंह देवड़ा के द्वारा उसके भाई हिम्मतसिंह पिता करणसिंह देवड़ा जाति राजपूत निवासी ग्राम दिवेल की खेत पर सोने के दौरान मृतक की जघन्य हत्या की सूचना दी जिस पर थाना सैलाना पर अप.क्र. 447/2024 धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना प्रारंभ की।

टीम का किया गठन हुई गहन पूछताछ

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा व एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी सैलाना उप निरीक्षक आर.पी.सारस्वत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा परिजनों तथा आसपास के पुलिसों से संपर्क किया घटनास्थल का माय ना किया जिसमें तथ्य सामने आई की कृषि भूमि पड़ोसी विजय सिंह व मृतक के परिवार का पूर्व में कई बार विवाद हो चुका है और विवाद का कारण सेड़े की जमीन ही रहा है। गहन पूछताछ में विजय सिंह ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी दीपक सुनेर निवासी रेल नगर रतलाम व जसवंत उर्फ जस्सु निवासी रतलाम फरार है जिनकी सघन तलाश जारी है। प्रेस वार्ता में एएसपी राकेश खाखा, सहित अन्य मौजूद थे। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, उप निरीक्षक आर.पी.सारस्वत इंजार्ज थाना प्रभारी सैलाना, उप निरीक्षक आनंद बागवान(विवेचक)चौकी प्रभारी धामनोद, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, संदीप भदौरिया, आरक्षक विकास पालीवाल, मुकेश घाणेवार, प्रदीप दामा, दशरथ आटोरिया,  सतीश परमार, माखन सुरमा (थाना बिलपांक) सायबर सेल प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया, अभिषेक पाठक की मुख्य भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *