पुलिस कार्रवाई : 510 पेटी अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा

पुलिस थाना बिलपांक की कार्रवाई

शराब और कंटेनर की कीमत एक करोड़ 22 लाख से अधिक

पुलिस पूछताछ में हरियाणा का कंटेनर चालक नहीं दे पाया जवाब

हरियाणा से महाराष्ट्र लेजा जा रही थी अवैध शराब

हरमुद्दा
रतलाम,  27 नवंबर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर से 510 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की है।  अवैध शराब हरियाणा से महाराष्ट्र के अकोला ले जाए जा रही थी। पुलिस पूछताछ में कंटेनर का चालक संतोष पर जवाब नहीं दे पाया। जब्त की गई शराब और कंटेनर की कीमत तकरीबन एक करोड़ 22 लाख 68000 आंकी की गई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध शराब के क्रय विक्रय तथा अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक  अय्यूब खान के नेतृत्व में  बिलपांक पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। 27 नवंबर को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली। थाना प्रभारी श्री खान के साथ प्रधान आरक्षक ईश्वरसिंह, आरक्षक माखनसिंह, अमित यादव, हेमंत यादव और संजय सोनी की विशेष मेहनत के बल पर कार्रवाई हुई।

अवैध शराब ले जाने वाला  कंटेनर चालक पुलिस की गिरफ्त में

महू नीमच हाइवे पर संक्षिप्त वाहनों की हुई चेकिंग

महू नीमच हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक NL 07 AA 3565 को रोककर चेक करने पर कंटेनर में बड़ी मात्रा में ( 510 पेटी) अवैध शराब भरी थी। शराब के परिवहन से संबंधित कागजात के बारे में ट्रक चालक सुनील कुमार पिता राजपाल जाट उम्र 28 साल निवासी सरल जिला भिवानी हरियाणा पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन को जब्त कर थाना बिलपांक पर प्रकरण क्रमांक 668/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दर्ज कर ट्रक चालक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से लेकर अकोला महाराष्ट्र ले जाने की बात सामने आई है।

एक करोड़ 22 लाख 68000 की सामग्री जब्त

510 पेटी अवैध शराब कीमती लगभग 67 लाख 68 हजार रुपए, कंटेनर वाहन कीमती 55 लाख रुपए है। शराब और कंटेनर की कुल 1,22,68,000 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *