तीन की गई जान : एक की मौत जमीन से नीचे, दूसरे की जमीन पर, तीसरे की जमीन से ऊपर
⚫ अचानक व्यक्ति कुएं में गिरा और चली गई जान
⚫ ठंड की अधिकता के चलते जंगल में चली गई जान
⚫ एक ने लगा लिया घर पर फांसी का फंदा
⚫ पुलिस कर रही तीनों मामलों में जांच
हरमुद्दा
रतलाम, 14 दिसंबर। ठंड की अधिकता के चलते एक व्यक्ति ने जंगल में दम तोड़ दिया, वहीं एक व्यक्ति चलते-चलते कुएं में गिरा और मौत हो गई, वहीं तीसरे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत नंदलई फंटा रिंग रोड बंजली पर गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि में अज्ञात पुरुष उम्र करीब 40 वर्षीय अज्ञात की रात में ठण्ड से ठिठुर कर मौत हो गई।
अचानक गिरा कुएं में हो गई मौत
इसी प्रकार रिंगनोद थाना अंतर्गत ग्राम मातामेलकी पर दिनेश पाटीदार पिता बालचन्द जाति पाटीदार 30 वर्षीय निवासी ग्राम कलालिया अचानक कुए में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
फांसी लगाकर दे दी जान
कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चिपिया में अज्ञात कारणों के चलते आशीष पिता रामप्रसाद सिसोदिया जाति दर्जी 29 वर्षीय निवासी जालीनेर रोड चिपिया अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिले में अलग अलग घटनाओं में हुई तीन लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच जारी कर दी है।