यात्रा सरोकार : जयपुर मंडल में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित
हरमुद्दा
रतलाम, 18 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत जयपुर यार्ड में फुट ओवर ब्रिज के लिए गर्डर लॉंच करने के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।
जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।
आंशिक रूप से निरस्त ट्रेने
⚫ 20 दिसम्बर, 2024 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेंट्रल जयपुर सुपरफास्ट दुर्गापुरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा दुर्गापुरा से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
⚫ 21 दिसम्बर, 2024 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12956 जयपुर मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा जयपुर से दुर्गापुरा के मध्य निरस्त रहेगी।
⚫ 21 दिसम्बर, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर सिटी जयपुर एक्सप्रेस, कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा कनकपुरा से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
⚫ 21 दिसम्बर, 2024 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12992 जयपुर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, कनकपुरा रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा जयपुर से कनकपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान सहित अन्य अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।