पुलिस कार्रवाई : अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
⚫ मुखबीर की सूचना पर हुई कार्रवाई
⚫ 12 बोर के देसी कट्टे की कीमत ₹8000
⚫ न्यायालय के बाद भेजा जेल
हरमुद्दा
रतलाम, 18 दिसंबर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है युवक के कब्जे से 12 बोर का देसी कट्टा जब तक किया गया है जिसकी कीमत ₹8000 है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड अभियान के अंतर्गत कार्रवाई की गई। मुखबीर की सूचना पर तालोद रोड पाटन से युवक जिनेन्द्र उर्फ अनमोल पिता सुधाकर जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी विश्वबैंक कालोनी थाना चिमनगंज उज्जैन के कब्जे से एक 12 बोर देसी कट्टा को जब्त कर आऱोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 712/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवचना में लिया गया। कट्टे के सम्बंध मे पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया।