धर्म संस्कृति : चौमुखा महादेव का महा अभिषेक शुक्रवार को

⚫ त्रिवेणी तट पर 21 दिसंबर से शुरू होगा 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ
⚫ सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के बैनर तले आयोजन
⚫ 20 दिसंबर को होगा हेमाद्री स्नान
हरमुद्दा
रतलाम, 19 दिसंबर। त्रिवेणी तट पर 11 दिवसीय 71वां महारुद्र यज्ञ 21 दिसंबर से शुरू होगा। महारूद्र यज्ञ के पूर्व 20 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे बागड़ों का वास स्थित अगरजी का मंदिर में भगवान चौमुखा महादेव का अभिषेक होगा। मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे पूजन अर्चन कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।

सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र की समिति के बैनर पहले होने वाले आयोजन में 20 दिसंबर को यज्ञ आचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा सहित 21 भूदेव तथा यजमान दंपति द्वारा दोपहर में त्रिवेणी तट पर हेमाद्री स्नान किया जाएगा।
21 दिसंबर को शुरू होगा महारूद्र यज्ञ
21 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य महामण्डेश्वर स्वामी श्री विशोकानंदजी महाराज के द्वारा ध्वजारोहण के साथ महारुद्र यज्ञ का शुभारम्भ होगा। सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र की समिति ने शहर के धर्मालुओं से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है