सामाजिक सरोकार : रोटरी क्लब रतलाम प्राइम ने हैप्पी स्कूल योजना के तहत डीपीसी को भेंट की सामग्री
⚫ नई तकनीक के माध्यमों से शिक्षकों की जानकारी के उद्देश्य से किताबें की प्रदान
⚫ जारी रहेंगे समाज सेवा के कार्य
हरमुद्दा
रतलाम, 19 दिसंबर। साक्षरता मिशन अभियान के तहत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 रोटरी क्लब प्राइम ने अपने सेवा कार्यों की कड़ी में डीपीसी धर्मेंद्र सिंह ज़िला शिक्षा केंद्र को 200 पुस्तकें प्रदान की गई। जिसमे बच्चों को कैसे पढाया और समझाया जाए। नई तकनीक के माध्यमों से शिक्षकों की जानकारी के उद्देश्य से यह किताबें प्रदान की गई। शिक्षकों के लिए ही रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के माध्यम से हर जिले में यह पुस्तक प्रदान की जा रही हैं।
ज़िला शिक्षा केंद्र हाथीखाना में शिक्षा अधिकारी डीपीसी ने इस अवसर पर कहा की रोटरी की यह पहल काफी सराहनीय है और निश्चित ही शिक्षकों को इससे काफी लाभ प्राप्त होगा।
जारी रहेंगे सेवा कार्य
हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन सौरभ छाजेड़ एवं अध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या ने बताया कि रोटरी आगे भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखेगी, जिससे कि आमजन को सुविधा प्राप्त हो एवं शिक्षा के क्षेत्र में रतलाम और आगे बढ़ सके।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर रोटरी के पूर्व प्रेसिडेंट प्रीतेश गादिया , मनोज उपाध्याय, सौरभ नाहर, नवदीप मूणत मौजूद रहे।