पुलिस को सफलता : सोना लेकर फरार हुआ आरोपी आया पुलिस की पकड़ में

फरार आरोपी के कब्जे से 77 ग्राम 320 मिलीग्राम सोना हुआ बरामद

बरामद हुए सोने की कीमत 5 लाख 77 हजार

हरमुद्दा
रतलाम, 19 दिसंबर। करीब एक माह  पहले व्यापारी का सोना लेकर फरार हुआ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 77 ग्राम 320 मिलीग्राम सोना बरामद किया है। बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 5 लाख 77000 है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोने की चेन का रोल रंजनकर की बिल्डिंग के तल घर में ही छुपा कर गया था। जहां से पुलिस ने बरामद किया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को फरियादी गणेश सोनी पिता गिरीराज सोनी निवासी भगतपुरी रतलाम ने रिपोर्ट करवाई। श्री सोनी ने बताया कि मेरी दुकान पर सोने के जवेर बनाने वाला कारीगर  कृष्णकांत पिता प्रेमकुमार धनगर निवासी ग्राम रेपुरा जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश 16 नवंबर को सोने की चेन का एक रोल लेकर भाग गया है, जो कि धनजी भाई के नोहरे में रंजनकर को देना था। फरियादी की रिपोर्ट पर माणक चौक थाना ने रतलाम के अपराध क्रमांक 669/24 धारा  316 (2)भा.न्या.सं.  का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तकनीकी साक्ष के आधार पर ग्राम रेपुरा से पकड़ा आरोपी को

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा  फऱार आऱोपी की गिरफ्तारी व सोना बारामद करने के लिए टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कृष्णकांत उर्फ शशिकांत पिता प्रेम कुमार जाति  धनगर निवासी ग्राम रेपुरा तहसील व जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश को सायबर सेल की मदद  ग्राम रेपुरा पकडा गया।

रंजनकर की दुकान वाली बिल्डिंग के ताल घर में छुपा कर गया था चेन का रोल

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मैने सोने की चेन का रोल  रंजनकर की दुकान वाली बिल्डिंग के तल घऱ में धनजी भाई के नोहरे रतलाम में ही पत्थरों की आड़ में चुपा कर रखा। आऱोपी के बताए अनुसार सोने की चेन का एक रोल वजन 77 ग्राम 320 मिली ग्राम कीमती 5 लाख 77 हजार रुपए की बरामद किया।
 
इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपी को गिरफ्तार करने में मानक चौक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, राजा तिवारी (सायबर सेल प्रभारी), बसील गणावा, अमित त्यागी, सुधीर राठौर, दिलीपसिह रावत, संजय सोनावा, चन्दर मार्को चीता पार्टी, मुकेश गणावा, संजय राठौर, रणवीरसिह भदोरिया, सीसीटीनएन, महेन्द्रसिंह, विरेन्द्र एवं सायबर सेल हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *