यात्रा सरोकार : “महाकुंभ पुण्य यात्रा” ट्रेन इंदौर से 21 जनवरी को होगी रवाना, बुकिंग शुरू

इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना से यात्री हो सकेंगे सवार

6 दिन 5 रात की यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के होंगे दर्शन

ट्रेन में होंगे 10 स्लीपर, एक थर्ड एसी कोच और पेंट्रीकार

हरमुद्दा
रतलाम, 24 दिसंबर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा 21 जनवरी को इंदौर से ‘महाकुंभ पुण्य यात्रा’ के लिए ट्रेन रवाना होगी। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन देवास, उज्जैन, रानी कमलापति एवं इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन होते हुए रवाना होगी। यहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील पाटिल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह ट्रेन विशेष एलएचबी रैक से चलाई जाएगी। ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है। आईआरसीटीसी पोर्टल पर अलग से महाकुंभ प्रयागराज में आईआरसीटीसी टेंट सिटी की बुकिंग भी की जा रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान पीआरआई एम पांडे, दिव्यांश बोरीवाल मौजूद थे।

784 यात्री कर सकेंगे धार्मिक स्थलों की यात्रा

श्री पाटिल ने बताया कि प्रत्येक यात्री के लिए स्लीपर इकोनॉममी श्रेणी कोच में 19 हजार 950 रुपए किराया रहेगा। प्रति व्यक्ति 3 एसी स्टैंडर्ड श्रेणी में 27 हजार 700 रुपए प्रति व्यक्ति किराया रहेगा। ट्रेन में 10 स्लीपर कोच एक थर्ड एसी कोच और एक पेंट्रीकार रहेगी। स्लीपर कोच में 720 और थर्ड एसी कोच में 64 यात्री आरामदायक तरीके से यात्रा कर सकेंगे।

सभी व्यवस्था रहेगी आईआरसीटीसी की

श्री पाटिल ने बताया कि यह रेल यात्रा 5 रात, 6 दिन की रहेगी। इस यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी व अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों के खाने-पीने रहने और परिवहन की सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *