सामाजिक सरोकार : 500 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेंगे पुरस्कार
⚫ मांगल्य मंदिर धर्म क्षेत्र में आयोजन
⚫ जिला स्तरीय श्रीमद् भागवत गीता एवं तुलसी ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को
⚫ परीक्षा में शामिल हुए थे करीब 3000 विद्यार्थी
हरमुद्दा
रतलाम, 24 दिसंबर। श्रीमद् भागवत गीता जयंती एवं तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय श्रीमद् भागवत गीता एवं तुलसी ज्ञान ऑनलाइन परीक्षा में जिले भर के लगभग 3000 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस पर मांगल्य मंदिर धर्मक्षेत्र में दोपहर 1 बजे से रखा गया है।
युवा सेवा संघ अध्यक्ष रुपेश सालवी ने बताया कि यहां पूरे जिले में श्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के साथ ही विद्यालयीन स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग 500 विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा सहभागी को प्रोत्साहन पुरस्कार के स्वरूप प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
सभी प्रतियोगियों सहभागिता को प्रमाण पत्र
युवा सेवा संघ द्वारा श्रीमद्भागवत गीता एवं तुलसी ज्ञान जिला स्तरीय परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से दो चरणों में सम्पन्न हुई।प्रथम चरण की 15 दिसम्बर को हुई, जिसमें में से 300 विद्यार्थियों का चयन द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए हुआ था। द्वितीय चरण की परीक्षा भी 21 दिसंबर को सम्पन्न हुई । पुरस्कार वितरण में विद्यालय स्तर पर प्रथम 3 विद्यार्थियों को पुरस्कार मिलेगा। जिले में माध्यमिक , हाई सेकेंडरी एवं महाविद्यालयीन स्तर सभी श्रेणियों में प्रथम 3 को मिलेगा विशेष पुरस्कार एवं शेष सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सभी विद्यालयों को सेवा कार्य में सहयोग के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिया जाएगा। पूरे आयोजन में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों एवं स्टाफ का बहुत ही सहयोग मिला। इस समारोह में विधार्थियों में धर्म,संस्कृति के साथ ही राष्ट्रभक्ति की भावना जाग्रत करने के लिए भूतपूर्व सैनिकों को भी आमंत्रित किया गया है।
सामूहिक तुलसी पूजन- महाआरती होगी
तुलसी पूजन दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह 25 दिसंबर मांगल्य मंदिर धर्मक्षेत्र में आयोजित होगा। जिसमें महापौर प्रहलाद पटेल, दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती, श्रृंगेरी मठ, जेल अधीक्षक,सर्किल जेल रतलाम लक्ष्मणसिंह भदौरिया, अ.भा. भूतपूर्व सैनिक परिषद जिला अध्यक्ष पूर्व नायब सूबेदार वी. के. त्रिपाठी , प्रांतीय सचिव पूर्व नायब सूबेदार सुरेन्द्र बघेल, महर्षि संजय शिवशंकर दवे के आतिथ्य में विजेताओं की घोषणा के साथ ही पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समारोह में सामूहिक तुलसी पूजन, तुलसी माता की सामूहिक महाआरती का अनूठा आयोजन एवं बाल संस्कार केंद्र के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति देंगे। आयोजक संस्था ने नागरिकों को तुलसी पूजन-महाआरती में शामिल होने के साथ ही बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए आमंत्रित किया है।