धर्म संस्कृति : त्रिवेणी तट 71वें महा रूद्र यज्ञ में दी जा रही आहुतियां
⚫ ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदीयों सहित विभिन्न समाज के प्रमुखों ने की आरती
⚫ शर्मा परिवार की ओर से निराश्रितों को करवाया भोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 25 दिसंबर। त्रिवेणी तट पर सनतान धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के बैनर तले 71 वें महारूद्र चल रहा है। यज्ञ में पं. दुर्गाशंकर ओझा सहित 21 भूदेवों के मंत्रोच्चार से आहूतियाँ मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे दम्पत्ति द्वारा दी जा रही है।
सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति द्वारा आमंत्रित समाजजनों में ब्रह्मा कुमारी परिवार से दीदी सविता जी, दीदी गीता जी, सखवाल ब्राह्मण समाज से अशोक पंड्या, महेश व्यास, श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज से पुष्पेन्द्र फलौदिया, राजपुरोहित समाज से सतीश पुरोहित आदि ने समाज बंधुओ एवं मातृशक्ति के साथ उपस्थित होकर यज्ञ नारायण की आरती की गई। आरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।
निराश्रितों को कराया जा रहा है प्रतिदिन भोजन
श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षैत्र में निराश्रितों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बुधवार की भोजन प्रसादी मनोज बाबूलाल शर्मा परिवार की ओर से करवाई गई । इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र शर्मा, नवनीत सोनी, राजेश दवे, नारायण राठौड़, सतीश राठौड़, विष्णु दलाल आदि द्वारा परोसगारी की गई