पुलिस कार्रवाई : जानलेवा हमला करने वाले 6 पुलिस की पकड़ में, 5 अभी भी फरार
⚫ कहासुनी के बाद कांतिलाल पर कर दिया था हमला
⚫ सभी हो गए थे घटनास्थल से फरार
⚫ पवन ने किया आत्मसमर्पण
⚫ घटना में उपयोग की गई कार जब्त
हरमुद्दा
रतलाम, 26 दिसंबर। 22 दिसंबर की रात को संत रविदास चौक पर व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमले के छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। हमले में कांतिलाल गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। घटना स्थल से हमलावर फरार हो गए थे मगर 24 दिसंबर को पवन ने आत्म समर्पण कर दिया जिसका न्यायालय पीआर मिला। पुलिस ने इसके बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में 5 अभी भी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई कार को जब्त कर लिया है
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह दबिश दी गई।
यह हुआ था घटनाक्रम
उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर 24 को रात 10.00 बजे संत रविदास चौक पर आशीष सोनी और पवन परमार के बीच कहा सुनी हुई। इसके बाद विवाद इतना बढ गया कि पवन व उसके साथियो ने एकमत होकर आशीष सोनी निवासी अमलताश कालोनी रतलाम के साथ आए कांतिलाल उर्फ कमलेश पिता मोहनलाल मईड़ा पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे कांतिलाल उर्फ कमलेश के पुरे शरीर पर प्राणघातक गम्भीर चोटे पहुँचाई।नकांतिलाल उर्फ कमलेश का ईलाज चल रहा है। मजरुह, ललीत मालीवाड़ की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पर अप.क्र. 680/2024 धारा 109,191(2),191(3),190 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया।
हमला कर हो गए थे सभी फरार
पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही थी इसी बीच 24 दिसंबर को पवन पिता अम्बाराम परमार निवासी ज्योतिनगर रतलाम ने न्यायालय रतलाम आत्मसर्मण कर किया था, जिसकी फार्मल गिरफ्तारी ली। न्यायालय से पी.आर.प्राप्त कर आरोपी पवन परमार से अन्य आरोपी के सम्बंध मे पूछताछ की। पवन ने बताया कि साथियों के साथ एकमत होकर चाकू ,बैसबाल व डंडो से कांतिलाल उर्फ कमलेश के साथ प्राणघातक हमला कर घटना स्थल से फरार हो गए। आरोपियों के नाम बताए जाने पर पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर दे भेज दी जिसमें छह लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली इस मामले में पांच आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पी.आर.शुदा आरोपी : पवन पिता अम्बाराम परमार उम्र 39 वर्ष निवासी ज्योतिनगर, रतलाम
इन आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
⚫ रितेश पिता ईश्वरलाल अटोरिया को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार जब्त की गई ।
⚫ शुभम डाला पिता घनश्याम दमामी, निवासी धामनोद हाल मुकाम ज्योति नगर रतलाम
⚫ सोनू पिता शंकरलाल तेली, निवासी गुलाबशाह वाली रोड रतलाम
⚫ नारायण उर्फ विक्की माली उर्फ महाकाल पिता कालुराम माली, निवासी तेजाजी नगर, रतलाम
⚫ शैलेंद्र उर्फ गोलू माडल पिता देवीलाल पडियार निवासी तेलियों की सड़क रतलाम
⚫ वीरेंद्र पिता बाबूलाल राठौड़ जाति तेली, निवासी सांवरिया मंदिर के पीछे, रतलाम
इन आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
⚫ गोलु गोलू राठौड़, निवासी गुलाबशाह वाली रोड़,
⚫ दादू राठौड़ निवासी बालाजी नगर,
⚫ कान्हा उर्फ लक्की पिता पुनमचन्द परमार, निवासी माली कुआ,
⚫ शिवम माली, निवासी मालीकुआ,
⚫ मोहनेश पिता सत्यनारायण उर्फ सत्तु माली, निवासी गुलाबशाह वली दरगाह रोड़। सभी रतलाम के
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह गडरिया थाना प्रभारी, ए.पी. सिंह, प्रवीण वास्कले, शिवनाथ सिंह राठौर, नारायण सिंह, दिलीपसिंह रावत, चन्दर मार्को, अरिओम अकोदिया, रणवीर सिंह, गोविंद गेहलोद, अमीचंद सिगारे , माणकचौक रतलाम, सायबर सेल से हिम्मत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।