साहित्य सरोकार : ‘सुनें सुनाएं’ की बगिया को महकाएंगे नन्हें फूल

नए वर्ष में नवाचार

रचनात्मक आयोजन के 28 वें सोपान में 20 बच्चे करेंगे रचनापाठ

‘जलज’ स्मृति कविता प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित होंगे

हरमुद्दा
रतलाम, 1 जनवरी। शहर में रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए आयोजित होते रहे ‘सुनें सुनाएं’ कार्यक्रम को इस बार नई प्रतिभाओं पर केंद्रित किया गया है। नए वर्ष के पहले माह में 5 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे जी.डी.अंकलेसरिया रोटरी हाल रतलाम पर शहर की 20 बाल प्रतिभाएं अपनी पसंद के रचनाकारों की रचनाएं पढ़ेंगी। 

यह आयोजन रतलाम के भविष्य में साहित्य के प्रति रूझान पैदा करने और नई प्रतिभाओं में अपने प्रिय रचनाकारों के प्रति लगाव पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
इस आयोजन में जो प्रतिभाएं अपनी रचनाएं पढ़ेंगी उनमें काव्या व्यास (9) द्वारा डॉ. हरिवंश राय बच्चन की रचना ‘काला कौआ’ , चहक शर्मा (6) द्वारा प्रकाश मनु की रचना ‘ऐसा तोता पाला जी’, प्रविज्ञ चौरड़िया (12) द्वारा ‘बसन्त की बहार’,  दिव्यांशी दीक्षित ( 8)  द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान की रचना ‘यह कदम्ब का पेड़’,  मेघा राजपुरोहित (14) द्वारा डॉ. जयकुमार ‘जलज’ की रचना ‘एक जतन और’, अर्थ दशोत्तर (10) द्वारा सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की रचना ‘थोड़ी धरती पाऊं ‘ , हमज़ा ख़ान (14) द्वारा चंद अशआर पेश किए जाएंगे। गोपिका बैरागी (8) द्वारा आनंद परम की रचना ‘कोशिश कर’, ख़ुशी तिवारी (11)  द्वारा डॉ. शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की रचना ‘ हम पंछी इक डाल के ‘ , इफरा अंसारी (8)  द्वारा सिद्दीक़ रतलामी की रचना ‘क्या हंसीं दिन ‘ पार्थ पाठक (13) द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की रचना ‘क़दम मिलाकर चलना होगा ‘ , हर्षी तिवारी (4 ) द्वारा ‘ऊं भूर्भुव स्व: – गायत्री मंत्र’  , नवप्रताप सिंह सिसोदिया (6) द्वारा ‘नन्हा पौधा ‘ ,  ध्वनि डोडिया (5) द्वारा ‘बात करोगे सच्ची – सच्ची’,  मिहित गांधी (7)  द्वारा सोहनलाल द्विवेदी की रचना ‘लहरों से डरकर नौका ‘ , अबीर पाठक (8) द्वारा ‘हमारी धरती ‘ , आद्रिका जोशी (8) द्वारा ‘देवी स्तुति’ , गुलफिशा अंसारी (10) द्वारा सिद्दीक़ रतलामी की रचना ‘अगर तुम हो पत्थर’, मोक्षित गांधी (13) द्वारा डॉ.शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की रचना ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’ और भूमिका निनामा (13) द्वारा हुल्लड़ मुरादाबादी की रचना ‘अच्छा है पर कभी-कभी ‘ का पाठ किया जाएगा।

‘जलज’ स्मृति कविता प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित होंगे

रचना पाठ के उपरांत डॉ.जयकुमार ‘जलज’ स्मृति कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। जलज जी की पुत्रियों श्रीमती श्रद्धा पदम घाटे एवं श्रीमती स्मिता निर्मल हुम्बड़ द्वारा आयोजित ” डॉ.जयकुमार ‘जलज’ स्मृति कविता प्रतियोगिता”  में  प्रथम पुरस्कार शासकीय महाविद्यालय बाजना की कु. पायल राठौर , द्वितीय पुरस्कार शासकीय महाविद्यालय बाजना की कु. संजना राठौर,  तृतीय पुरस्कार शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम की कु. भाग्यश्री प्रजापत को दिया जाएगा । प्रोत्साहन पुरस्कार शासकीय महाविद्यालय बाजना की कु. मनीषा डामर तथा कन्या महाविद्यालय रतलाम की कु. हारिल राही को प्रदान किया जाएगा ।  प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए,  द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए , तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 1100 रुपए एवं पांचवां पुरस्कार 1100  रुपए का दिया जाएगा। इसके साथ ही स्पर्धा में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कविताओं का मूल्यांकन देश के प्रसिद्ध कवि प्रदीप मिश्र (इंदौर), नीलोत्पल (उज्जैन) एवं डॉ . किसलय पंचोली (इंदौर) द्वारा किया गया । ‘सुनें सुनाएं’  ने शहर के सुधिजनों से उपस्थिति का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *