लोकायुक्त की कार्रवाई : नायब तहसीलदार के रीडर प्रकाश को लोकायुक्त पुलिस के दल ने रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार

लिपिक टप्पा तहसील कार्यालय में है पदस्थ

नामांतरण के लिए मांगे से ₹50000

40000 में बात हुई थी तय

हरमुद्दा
रतलाम 2 जनवरी। जिले में लोकायुक्त पुलिस में नए साल के दूसरे दिन खाता खोल लिया है। नायब तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मांग तो ₹50000 की हुई थी लेकिन 40000 में बात बनी 5000 पहले ले चुका था इसके बाद लोकायुक्त को शिकायत की गई लोकायुक्त पुलिस ने मामला ट्रेस किया और रीडर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पंचेड निवासी गणपत ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी टप्पा तहसील नामली में नायब तहसीलदार के रीडर प्रकाश पलासिया ने नामांतरण के एक प्रकरण में फरियादी के पक्ष में निर्णय करने के लिए पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में चालीस हजार रुपए में मामला तय हुआ था। गणपत रिश्वत की रकम में से पांच हजार रुपए दे भी चुका था। शेष राशि देना बाकी थी। लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी गणपत की शिकायत सही पाई जाने पर भ्रष्ट कर्मचारी को ट्रैप करने की योजना बनाई।

योजना के मुताबिक गुरुवार को फरियादी गणपत विशेष रसायन लगे हुए पन्द्रह हजार रु.के नोट लेकर तहसील कार्यालय पंहुचा। उसने प्रकाश पलासिया से कहा था कि अभी उसके पास पन्द्रह हजार रु. ही है। तो प्रकाश ने कहा कि ठीक है,अभी पन्द्रह हजार दे दो,बाकी बाद में दे देना। योजना के मुताबिक गणपत ने तहसील कार्यालय पंहुच कर प्रकाश पलासिया को रिश्वत की रकम दी और पूर्व निर्धारित इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस के दल ने बाबू को धर दबोचा।

ट्रैप की कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक दीपक शैजवार के नेतृत्व में पूरी की गई है। लोकायुक्त के दल में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। आरोपी प्रकाश पलासिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *