रतलाम स्थापना महोत्सव : मातृशक्ति ने लिया संकल्प 2 फरवरी को कार्यक्रम बनाएंगे ऐतिहासिक
⚫ राजपूत धर्मशाला में हुई महिला मंडल की बैठक
⚫ नगर कार्यवाहक शैलेंद्र सोलंकी ने कहा – समाज को सही दिशा देने का काम करता है सनातन समाज
हरमुद्दा
रतलाम, 5 जनवरी। समाज को सही दिशा देने का काम सनातन धर्म ही करता है। बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजनों में नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति से शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन का जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है। वर्तमान के दौर में नारी अबला नहीं बल्कि सबला है। प्रत्येक महिला को अपनी बच्ची और पड़ोसी की बालिका को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शस्त्र कला में निपूर्ण करवाने का संकल्प आज इस मंच के माध्यम से लेना होगा।
यह बात राजपूत धर्मशाला में आयोजित बैठक में नगर कार्यवाहक शैलेंद्र सोलंकी ने कही। शनिवार को आयोजित बैठक में नगर कार्यवाहक सोलंकी ने मंच पर मौजूद अतिथियों और विभिन्न धर्मों की महिलाओं को अपनी-अपनी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शस्त्रज्ञान में निपूर्ण कराने का संकल्प दिलाया।
यह थे मंच पर मौजूद
बैठक में अतिथि बतौर मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संरक्षक प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, संयोजक मुन्नालाल शर्मा, राजपूत समाज से राजेंद्र गोयल सहित समिति सचिव मंगल लोढ़ा उपस्थित थे।
मातृशक्ति बनाएगी कार्यक्रम को ऐतिहासिक
नारी को सनातन समाज मां दुर्गा के रूप में पूजता है। 2 फरवरी को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में रतलाम की मातृशक्ति बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगी ऐसी उन्हें आशा नहीं बल्कि अपेक्षा है।
⚫ प्रदीप उपाध्याय, संरक्षक रतलाम स्थापना महोत्सव समिति
शस्त्र कौशल का करें प्रदर्शन
मातृशक्ति को अधिक से अधिक संख्या में शहर के अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण स्थलों पर मौजूद होकर शस्त्रज्ञान में निपूर्ण होकर अपना कौशल प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
⚫ मनीष शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष, रतलाम
संयोजक ने डाला कार्यक्रम पर प्रकाश
राजपूत धर्मशाला में आयोजित बैठक में रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ रतलाम स्थापना महोत्सव के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति से आह्वान किया कि वह 2 फरवरी को नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम से पूर्व रतलाम में विभिन्न अखाड़ों के अलावा स्थानों पर प्रशिक्षण के लिए माताएं और बहनें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शस्त्रज्ञान में महारत हासिल करें।इससे वह स्वयं आत्मनिर्भर होने के साथ 2 फरवरी को नेहरू स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अपने-अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान
समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने बैठक के शुरुआत में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
नारी शक्ति के साथ समिति सदस्य थे प्रमुख रूप से मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक में राजेंद्र अग्रवाल, रामबाबू शर्मा, राजेंद्र सिंह गोयल, गोपाल शर्मा के अलावा नारी शक्ति में श्रीमती अनीता कटारिया, पार्षद अनीता कटारा, दिव्या शर्मा, सपना त्रिपाठी, संगीता सोनी, राखी व्यास, सोनू नेका, वीणा सोनी, आशा दुबे, अमृता सोलंकी, मनस्वी चौहान, आशा उपाध्याय, ममता सोलंकी, राजकुमारी पंवार, सीमा देवड़ा, प्रीति सोलंकी, पुष्पा चौहान, भारती पाटीदार, रीना टांक, अनीता पाहूजा, श्रीमती ममता देवड़ा, शीतल चौहान, आशा भाटी, रंजना चौहान, पिंकी सिसोदिया, पुष्पेंद्र कुंवर सिसौदिया, साधना गेहलोत, मुस्कान कुंवर, राजश्री राठौर, अमृता राठौर, काजल कुंवर, शीतल पांचाल, ज्योति कुमावत, लक्ष्मी सोनगरा, प्रीति तोमर, वैशाली राणा, आशा बैरागी, भारती शर्मा, इंदुबाला, रेखा लाखन, रेखा जोशी, रजनी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां मौजूद थी। इसके अलावा समिति के गौरव त्रिपाठी, जनक नागल, राजेंद्र पाटीदार, सुशील सिलावट, गौरव मूणत, नरेंद्र श्रेष्ठ, राकेश पीपाड़ा, कृष्णा सोनी, धर्मेंद्र व्यास, रमेश पांचाल, रामचंदर डोई, भरत जैन, ईश्वर रजवाडिय़ा, मुरलीधर गुर्जर सहित सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।