घर में लगी आग : आधी रात को विस्फोट के बाद घर में लगी आग, एक बालिका की मौत, दो घायल
⚫ चार्जिंग के दौरान ई बाइक में हुआ विस्फोट
⚫ नाना के यहां पर आई थी बालिका अपनी मां के साथ
⚫ रविवार को वापस जाने वाली थी गुजरात
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंचे मौके पर
⚫ पहुंचाया अस्पताल
हरमुद्दा
रतलाम, 5 जनवरी। शहर की पी एडं टी कॉलोनी लक्ष्मणपुरा में आधी रात के बाद अचानक विस्फोट हुआ और घर में आग लग गई। आस पड़ोसियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। आग पर काबू पाया गया, मगर इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के पी एंड टी कॉलोनी लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में दीपक किराना की गली में भगवती मोरे रहते हैं। रात को ई बाइक को चार्ज पर रखा था। रात करीब 3:00 बजे बाइक अचानक विस्फोट हुआ। घर में आग लग गई। आस पड़ोसियों ने धमाका सुना। बाहर आए। देखा तो काफी धुआं धुआं हो गया था। मकान जल रहा था। तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। इसके पहले आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने के प्रयास किए। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, अंदर पहुंचे। सभी को बाहर निकाला।
मां के साथ नाना के यहां पर आई थी अंतरा
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के बड़ौदा से मां सोनाली चौधरी के साथ 11 वर्षीय अंतरा चौधरी भी नाना भगवती मोरे के यहां पर आई थी। रविवार को पुनः बड़ौदा जाने वाली थी मगर रात को घटनाक्रम हो गया, जिसमें अंतर की मौत हो गई। वहीं भगवती मोरे और 12 वर्षीय लावण्या घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। मृत बालिका को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए रखा है। हादसे में अन्य वाहन भी स्वाहा हुए हैं, वहीं घर का सामान भी जला है।