आत्महत्या : भाजपा नेता ने मंदिर जाने के लिए घर से निकाला कदम और खुद को मार ली गोली
⚫ आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आए
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
⚫ तत्काल पहुंचाया अस्पताल
⚫ पुलिस जुट गई आत्महत्या के कारणों की जांच में
हरमुद्दा
दतिया, 5 जनवरी। भाजपा के नगर महामंत्री और खटीक समाज जिलाध्यक्ष जितेंद्र मेवाफरोश (42) मंदिर जाने के लिए घर से बाहर निकले और गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आवाज सुनते ही घर के लोग बाहर आए देखा तो वह फर्श पर पड़े थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार 11 बजे की है। परिजनों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह बाहर आए। जितेंद्र मेवाफरोश ने घर के बाहर खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। इसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बेटी ने कहा मंदिर जाने के लिए निकले थे घर से
जितेंद्र मेवाफरोश की बेटी सोनम ने कहा कि पापा सुबह नहाने के बाद मंदिर पूजा करने के लिए घर के बाहर गए थे। इस दौरान गोली चलने की आवाज आई। बाहर जाकर देखा तो पिता के सिर में गोली लगी थी।
पुलिस जुट गई मामले की जांच में
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस स्टेशन के टीआई धीरेन्द्र मिश्रा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। मंत्री मेवाफरोश ने किन कारणों से इतना बड़ा कदम उठाया। इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।