पुलिस कार्रवाई : स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का चल रहा था अड्डा, मिले 12 केबिन, एक कॉल गर्ल है हत्या की आरोपी
⚫ दबिश के बाद सेंटर पर मची अफरा तफरी
⚫ बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और ग्वालियर की छह कालगर्ल और दो ग्राहकों को भी पुलिस ने पकड़ा
⚫ स्पा सेंटर के मैनेजर और संचालक भी पुलिस की गिरफ्त में
⚫ नियोजित ढंग से की पुलिस ने करवाई
⚫ पुलिस ने भेजा ग्राहक बनाकर
हरमुद्दा
ग्वालियर, 13 जनवरी। यहां के सबसे पाश इलाके सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर में देह व्यापार का अड्डा पुलिस ने पकड़ा है। यहां द हीलिंग हैंड्स मसाज थैरेपी के नाम से संचालित स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था। यहां पर बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और ग्वालियर की छह कालगर्ल व दो ग्राहकों को भी पुलिस ने पकड़ा है। स्पा सेंटर के अंदर केबिन बनाए गए थे, जहां बॉडी मसाज की आड़ में गलत काम होता था। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक और मैनेजर को भी पकड़ा है। इन सभी को पकड़कर महिला थाने भेजा गया है। महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा संचालित होने की खबर मिली थी। इसके चलते सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी हिना खान, महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर और इनकी टीमों को दोपहर में तैयार किया गया। एक युवक को ग्राहक बनाकर यहां भेजा गया। ग्राहक बनकर युवक ने बात की तो मैनेजर देवेंद्र शर्मा कॉलगर्ल उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गया।
दबिश से मच गई अफरा तफरी
यहां दो ग्राहक पहले से मौजूद थे। पुलिस के मुखबिर ने टीम को एसएमएस किया, इसके बाद टीम यहां पहुंच गई। टीम ने दबिश दी तो अंदर अफरा-तफरी मच गई।
स्पा सेंटर में मिले 12 केबिन
कॉलगर्ल और ग्राहकों ने भागने की कोशिश की। महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी यहां मौजूद थी। इन्होंने कॉलगर्ल को पकड़ लिया। इन्हें कार्रवाई के लिए महिला थाने भेजा गया। स्पा सेंटर के अंदर 12 केबिन मिले, जहां यह गलत काम हो रहा था।
उत्तर प्रदेश की है दो कॉल गर्ल
उत्तरप्रदेश के आगरा और मथुरा की दो कॉलगर्ल पकड़ी गई हैं। मथुरा की कॉलगर्ल पर हत्या का केस दर्ज है। उसके भाई पर हत्या का केस दर्ज हुआ था। इसमें वह भी नामजद है। इन सभी से पूछताछ चल रही है।
यह आए पुलिस की गिरफ्त में
प्रत्येश चौरसिया, संचालक : इसने किराए पर जगह ली थी। प्रतिमाह 25 हजार रुपये किराया देता था। स्पा सेंटर का बोर्ड लगा था, लेकिन अंदर अनैतिक काम चल रहा था।
देवेंद्र शर्मा, मैनेजर : देह व्यापार का पूरा नेटवर्क यही चलाता है। इसके मोबाइल में बाकायदा कॉलगर्ल की पूरी एलबम मिली है। यह बाहर से कॉलगर्ल बुलवाता है।
संकेत बंसल और देवेंद्र गुर्जर ग्राहक : बॉडी मसाज की आड़ में गलत काम करते पाए गए।
मसाज के एक हजार रुपए
पुलिस ने बताया कि संचालक प्रत्येश चौरसिया और मैनेजर देवेंद्र शर्मा 500 रुपए कमीशन लेते थे। एक ग्राहक से बाडी मसाज के एक हजार रुपए और गलत काम के लिए 1500 रुपए लिए जाते थे। इसमें से एक हजार रुपए कॉलगर्ल रखती थीं, 500 रुपये संचालक व मैनेजर रखते थे।