सामाजिक सरोकार : मकर संक्रांति के पुण्य अवसर पर पोहा जलेबी का विशाल भंडारा मंगलवार को
⚫ श्री सनातन मित्र मंडल के बैनर तले त्रिवेणी रोड स्थित श्री रणछोड़ राय मंदिर के सामने आयोजन
⚫ मंदिरों में भगवान को लगाएंगे पोहा जलेबी का भोग
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जनवरी। मकर संक्रांति के पुण्य पर्व पर 14 जनवरी मंगलवार को सनातन मित्र मंडल के बैनर तले पोहा एवं जलेबी का वितरण त्रिवेणी रोड स्थित श्री रणछोड़ राय मंदिर के सामने किया जाएगा।
श्री सनातन मित्र मंडल के प्रमोद जायसवाल ने बताया कि विगत 5 वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर सभी को पोहा जलेबी का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। पोहा जलेबी वितरण के पूर्व श्री गढ़ कैलाश महादेव, श्री हनुमान मंदिर, श्री गणेश मंदिर, श्री शनि महाराज मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री रणछोड़ राय मंदिर, श्री शीतला माता मंदिर, श्री सती माता मंदिर में भगवान को पोहा और जलेबी का भोग लगाया जाएगा। तत्पश्चात पोहा और जलेबी की प्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्री जायसवाल ने बताया कि जन सहयोग से पोहा जलेबी का वितरण कार्य पांच साल से किया जा रहा है। गत वर्ष 7 क्विंटल जलेबी और चार क्विंटल पोहे का वितरण किया गया था।
प्रसाद लेने का आह्वान
सनातन मित्र मंडल के धर्मनिष्ठ और पूर्व पार्षद राजेश दवे, राकेश पोरवाल, राजवीर राठौड़, कुन्दन राठौड़, सन्तोष जायसवाल, राम रतन महाराज, डॉक्टर आर एस पाटीदार, डॉक्टर अशोक पांचाल, महेश जोशी, नारायण राठौड़, राजेश पोरवाल, मोहनलाल लोढ़ा आदि ने पोहा जलेबी भंडारा कार्यक्रम में प्रसाद लेने का आह्वान किया है।