…और कर दी हत्या : पिता को जिस बेटी के करने थे हाथ पीले, उसी के खून से हो गए लाल

चार दिन बाद होने वाली थी शादी

बेटी इस विवाह से नहीं थी सहमत

वह किसी और से करना चाहती थी शादी

आरोपी पिता और भतीजा को किया गिरफ्तार

हरमुद्दा
ग्वालियर, 15 जनवरी। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ दिन बाद जिस बेटी के हाथ पिता को पीले करने थे, उस बेटी के खून से पिता के हाथ लाल हो गए। यहां शादी को लेकर हुए विवाद में पिता और भाई ने मिलकर बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। पुलिस ने पिता और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

यहां शादी को लेकर विवाद में पिता महेश गुर्जर  ने अपने भतीजे राहुल के साथ मिलकर अपनी 20 साल की बेटी तनु की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई, जब पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। बेटी अपनी तय शादी से इनकार कर रही थी और किसी और से शादी करना चाहती थी। पिता और बेटी के बीच हुए इस विवाद ने इतना गंभीर मोड़ लिया कि पिता ने भतीजे के साथ मिलकर बेटी की जान ले ली। दोनों आरोपी पिता भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को घटना से कोई मलाल नहीं है।

शादी के घर में पसरा मातम

घर में बेटी की शादी को लेकर तैयारियां की जा रही थीं। इसी बीच घटना के बाद घर में मातम पसर गया। इस 20 वर्षीय तनु की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी। हाथों में हल्दी लगने से कुछ दिन पहले ही शादी के सजाए सपने चूर चूर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *