यात्री सरोकार : उत्‍तर पश्चिम रेलवे में ब्‍लॉक के कारण दो ट्रेन प्रभावित

हरमुद्दा
बुधवार 15 जनवरी। उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के सूरतगढ़-बठिण्‍डा रेल खंड में हनुमानगढ़, मंडी डबवाली एवं बगवाली रेलवे स्‍टेशनों पर विभिन्‍न निर्माण कार्य किये जाने के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली दो ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि 21 एवं 28 जनवरी, 2025 को रामेश्‍वरम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20497 रामेश्‍वरम फिरोजपुर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सादुलपुर- हिसार- बठिण्‍डा चलेगी।

25 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2025 को फिरोजपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20498 फिरोजपुर रामेश्‍वरम एक्‍सप्रेस वाया बठिण्‍डा–हिसार-सादुलपुर चलेगी। इस दौरान दोनों दिशाओं में सिरसा एवं बठिण्‍डा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *