धर्म संस्कृति : तीर्थंकर नेमीनाथ भगवान को गिरनार पर्वत से हुई मोक्ष की प्राप्ति

श्री जिनेन्द्र की निकली शोभायात्रा

नवीन जैन मंदिर में विराजमान हुए जिनबिम्ब

हरमुद्दा
रतलाम, 15 जनवरी। माघ कृष्ण द्वितीया के शुभ दिन प्रातःकाल की मंगल बेला पर गिरनार पर्वत से 22 वें तीर्थंकर 1008 भगवान नेमीनाथ जी को निर्वाण अर्थात मोक्ष की प्राप्ति हुई।

यह  जानकारी अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर सौधर्म इंद्र – इंद्राणी के साथ समस्त इंद्र – इंद्राणियों, माता – पिता, महायज्ञनायक सहित समस्त पात्रगणों, शांति जाप में बैठने वाले सभी जिनशासन सेवकों ने मोक्षकल्याणक की पूजन की ओर नेमी प्रभु के मंगलकारी मोक्ष कल्याणक की खुशियां मनाई पश्चात सभी ने गुरुदेवश्री के सीडी प्रवचनों का लाभ लेकर भक्त से भगवान बनने वाले महोत्सव का सच्चा स्वरूप समझा ओर निर्वाणकाण्ड पढ़कर निर्वाण लाडू चढ़ाया। पंचकल्याणक महोत्सव साआनंद संपन्न होने पर सभी ने शांति यज्ञ किया और विश्व शांति की मंगल कामना की।

श्री जिनेन्द्र की निकली शोभायात्रा

मंगल महोत्सव के साआनंद संपन्न होने के पश्चात सुंदर एवं मनोहारी मानस्तंभ में मनोहारी जिनबिंब एवं आचार्य भगवंतो के पावन चरण विराजमान किए गए पश्चात शौरीपुर नगर से नवीन जिन मंदिर तक विशाल जिनेन्द्र शौभायात्रा निकाली गई जिसमें रजत विमान में श्रीजी को विराजमान कर मंगलगान के साथ रतलाम नगरी का भ्रमण किया गया जिसकी सकल जैन समाज ने अगुवानी की।
मंगलगान करते हुए शोभायात्रा जिन मंदिर पहुंची जहां आनंदकुमारजी अजमेरा परिवार  द्वारा ध्वजारोहण एवं जिन मंदिर, स्वाध्याय भवन, श्रुत स्कंध व दिव्य देशना सहित विविध उदघाटन विधि अशोकजी जैन अरिहंत कैपिटल वालो द्वारा कराई गई। 6 दिवसीय मंगलकारी महोत्सव को सफल बनाने के महोत्सव समिति ने मीडिया सहित  राकेश पोरवाल, दीपक राज जैन का विशेष आभार व्यक्त अभिनंदन किया।

सौभाग्यशाली है परिवार

⚫ मानस्तंभ मुख्य भेंटकर्ता शांतिकुमार सरावगी परिवार, कोलकाता।

⚫ मानस्तंभ प्रतिमा विराजमान कर्ता –
कमलकुमार विनायक परिवार, नीमच

⚫ गेंदालाल महेंद्रकुमार मोठिया परिवार रतलाम।

⚫ अनिलकुमार विनीता सनावद वाले।

⚫ अनिलकुमार गोधा इंदौर,।

⚫ विनोद प्रवीण एवं राजेंद्र बडजात्या इंदौर एवं वापी।

⚫ संदीपकुमार बडजात्या, खाचरौद एवं रतलाम।

⚫ ओमप्रकाश मोठिया, रतलाम।

राम मोहल्ला स्थित मंदिर पर


मूलनायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान विराजमानकर्ता – शांतिलाल पाटनी परिवार, रतलाम

⚫ श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान विराजमान कर्ता – गेंदालाल महेंद्रकुमार, ओम प्रकाश, दिलीपकुमार, पवनकुमार मोठिया परिवार, रतलाम।

⚫ श्री 1000 सीमंधर भगवान विराजमानकर्ता – आनंदकुमार अजमेरा एवं शांतिलाल विनायक परिवार, रतलाम

⚫ श्री 1008 नेमिनाथ भगवान प्रतिमा संजयकुमार गोधा परिवार, रतलाम।

⚫ श्री 1008 आदिनाथ भगवान प्रतिमा विराजमान कर्ता  हीरालाल झमकलाल बडज़ात्या परिवार, रतलाम।

⚫ श्री 1008 चन्द्रप्रभ भगवान प्रतिमा विराजमानकर्ता देवेन्द्र नरेन्द्र गंगवाल परिवार, रतलाम।

⚫ श्री 1008 श्री महावीर भगवान प्रतिमा विराजमानकर्ता डॉ. सुरेंद्र जैन (रावका) परिवार, रतलाम।

⚫ मंदिर शिखर स्वर्ण कलश एवं ध्वजा दंड विराजमानकर्ता हीरालाल, झमकलाल बडजात्या परिवार, रतलाम एवं पारसमल सारसमल झांझरी परिवार, दादिया वाले, कोटा, पवनकुमार अनिता गोधा परिवार, रतलाम एवं डॉ. सुरेंद्र जैन (रावका) परिवार, रतलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *