कार्रवाई : राधा वेयरहाउस सील, संपत्ति कुर्क

बकाया डायवर्शन शुल्क नहीं करवाया जमा
2015-16 से 2024-25 तक की है राशि बकाया
हरमुद्दा
शाजापुर, 11 मार्च। भूमि का बकाया डायवर्शन शुल्क जमा नहीं करने पर तहसीलदार शाजापुर द्वारा कार्रवाई करते हुए बकायेदार का राधा वेयर हाऊस सील किया गया और संपत्ति कुर्क की गई।
उल्लेखनीय है कि तहसील शाजापुर के ग्राम मझानिया स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 4/1, 4/2, 5/1, 12/1, 12/2, 12/3/1, 12/3/2 एवं 12/4 के भूमि स्वामी नैना दुबे पति अभय दुबे द्वारा वर्ष 2015-16 से वर्ष 2024-25 तक का बकाया डायवर्शन शुल्क 2 लाख 02 हजार 726 रुपए जमा नहीं किया गया था।