दुर्घटना या आत्महत्या : फल विक्रेता मुनीम जी सैलाना ब्रिज से गिरे नीचे, हुई मौत

⚫ सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस पहुंची मौके पर

⚫ भाणेज ने की मामा के शव की पहचान

⚫ पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, तब से थे अकेले

⚫ मृतक का है एक लड़का, लेकिन कहां पर पता नहीं

हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। मंगलवार को दोपहर में सैलाना ब्रिज से एक व्यक्ति नीचे गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।   सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भाणेज ने उसकी पहचान फल विक्रेता संतोष पिता सागरमल के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है कि मुनीम जी चलते हुए नीचे गिरे हैं या फिर कूद कर आत्महत्या कर ली है। इस दौरान ब्रिज पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सैलाना ब्रिज पर लगी लोगों की भीड़

सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। ब्रिज से व्यक्ति के नीचे गिरने की घटना के बाद ऊपर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। यातायात बाधित हो गया। इसके चलते पुलिस को भीड़ को हटाना पड़ा, तब जाकर ही यातायात सुगम हुआ।

फल विक्रेता को क्षेत्र में मुनीम जी के नाम से जानते

ब्रिज के यहां पर ही फल बेचने वाले भाणेज करणसिंह ने बताया कि 50 वर्षीय मामा संतोष सैलाना ब्रिज पर ही फल की गाड़ी लगाते थे। मूल रूप से उज्जैन जिले के महिदपुर के निवासी थे। काफी समय से रतलाम में रहकर फल व्यवसाय करते थे। क्षेत्र में लोग उनको मुनीम जी के नाम से बुलाते थे। मामी ने दूसरे से शादी कर ली थी। अलकापुरी क्षेत्र में रहते थे अकेले होने के कारण मानसिक स्थिति ठीक भी नहीं थी। एक लड़का है, जिसका पता नहीं है, वह कहां रहता है।

पुलिस कर रही जांच दुर्घटना या आत्महत्या

पुलिस का कहना है कि संतोष ब्रिज पर चलते-चलते नीचे गिरा है या फिर उसमें आत्महत्या की है। इन कारणों की जांच की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *