स्कूल में तोड़फोड़ : सरस्वती शिशु मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़, तस्वीर फेंकी, दरवाजे तोड़े, लोगों ने जताई चिंता

भारत माता,  अब्दुल कलाम सहित कई  तस्वीरों को फेंका नीचे

वॉशरूम के दरवाजे और पंखे तोड़े, रजिस्टर  जलाए

स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना समझ से परे

हरमुद्दा
शहडोल, 25 मार्च। सरस्वती शिशु मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की। बदमाशों ने स्कूल के कई दरवाजों के ताले तोड़ दिए। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर को तोड़कर नीचे फेंक दिया।  स्कूल के रजिस्टर को जला दिया। इसके अलावा पंखों सहित  कई सामान को भी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,  जांच शुरू की। अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार शहडोल के ब्यौहारी के अखेटपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के आनुषांगिक संगठन विद्या भारती के स्कूल 1993 से संचालित है। कक्षा नर्सरी से दसवीं तक की पढ़ाई हो रही है।

प्राचार्य ने की पुलिस में शिकायत

स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार पटेल ने बताया कि स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मकसद समझ से परे है। उन्होंने कहा कि यह घटना शिक्षा के वातावरण को बिगाड़ने वाली है और इसे किसी भी रूप में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। प्राचार्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और आरोपी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य पटेल ने शिकायत दर्ज कराई  है। जिसके बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

समाज और संस्कृति की धरोहर है स्कूल

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और इसे शिक्षा के माहौल को खराब करने वाली घटना बताया। उनका कहना है कि स्कूल समाज और संस्कृति की धरोहर है,  ऐसी घटनाएं बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस प्रकार की हिंसा से समाज में नफरत और अशांति फैलती है, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *