बिगड़ी तबीयत, होने लगी उल्टी, पेट दर्द से कराहने लगे परिजन, रतलाम मेडिकल कॉलेज में पिता की मौत

⚫ पति, पत्नी, और बच्चों को किया था रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती
⚫ घनश्याम के बेटे करण को दे दी गई थी छुट्टी
⚫ रात को बैंगन की सब्जी खाई थी सभी ने
हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। परिवार के छह लोगों की ऐसी तबीयत बिगड़ी कि उन्हें उल्टी होने लगी। पेट दर्द से कराहने लगे। स्थिति गंभीर होने पर डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां पर बुधवार को दोपहर में घर के मुखिया कैलाश पिता हरीशचन्द्र की मौत हो गई। पत्नी और बच्चों का उपचार चल रहा है
मिली जानकारी के अनुसार नीमच के बघाना गांव में रविवार देर रात एक ही परिवार के 6 सदस्यों की अचानक तबियत बिगड़ गई। सभी को पेट में दर्द और उल्टी होने की शिकायत हुई थी। हालत बिगड़ते पर उन्हे रतलाम के डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था।
परिजनों ने बताया खाई थी बैंगन की सब्जी
मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए सदस्यों ने बताया कि सभी ने घर पर बनी बैंगन की सब्जी खाई थी। उसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई थी। कैलाश पिता हरीशचन्द्र उम्र 55 वर्ष, करण पिता घनश्याम उम्र 13 वर्ष, बसंती पति कैलाश उम्र 45 वर्ष, कुसुम पिता कैलाश उम्र 18 वर्ष, किरण पिता कैलाश उम्र 18 वर्ष, चमेली पिता कैलाश उम्र 40 वर्ष को इलाज के लिए रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। सभी का उपचार चल रहा था।
परिवार के मुखिया कैलाश की हुई मौत
बुधवार 26 मार्च को दोपहर में कैलाश पिता हरीशचन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं करण को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पत्नी और बालिकाओं का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।