पुलिस कार्रवाई : नाबालिग के कब्जे से निकली एमडीएमए ड्रग्स

80 ग्राम एमडीएमए की कीमत ₹800000

पुलिस कर रही नाबालिग से पूछताछ

हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सघन चेकिंग चल रही है। इसी तारतम्य में कालूखेड़ा पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से तकरीबन ₹800000 मूल्य की 80 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए नाबालिग से पूछताछ की जा रही है कि वह ड्रग्स किससे लेकर आया था और किसे देने जा रहा था। पूछताछ में मुख्य लोगों तक पुलिस पहुंचेगी

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत  नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मागर्दशन में थाना प्रभारी कालुखेडा निरीक्षक आनंद सिंह आजाद ने अपनी टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर रेलवे अन्डर ब्रिज लसुडिया  नाथी थाना कालुखेडा जिला रतलाम से एक नाबालिग को पकड़ा। उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा 80 ग्राम  मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स मिला, जिसकी कीमत ₹800000 है। 

नाबालिग से पूछताछ

विधिविरूद्ध बालक के विरुद्ध थाना कालुखेडा पर अप  क्र 48/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे वि्धिविरूद्ध  बालक से जब्त मादक पदार्थ के  के बारे में पूछताछ की जा रही कि वह किससे लेकर आया था और किसे देने जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *