पुलिस उतरी सड़कों पर : रात को धारदार हथियार लेकर घूमने वालों को पकड़ा

रात्रि में 200 से अधिक वाहनों को किया चेक
22 वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्रवाई
बेवजह घूमने वाले 45 लोगों को जेल वाहन से लेकर आए थाने
हरमुद्दा
रतलाम, 29 मार्च। शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग की। अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान थाना माणकचौक पुलिस ने धारदार हथियार लेकर घूमते बदमाश को पकड़ा गया। 22 वाहन चालकों पर की गई चालानी कारवाई की गई। बेवजह घूमने वाले 45 लोगों को जेल वाहन से थाने लाए।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर शहर में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आम जन की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, घटनाओँ पर अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया गया।
45 लोगों को जेल वाहन से लेकर आए थाने
इसी तारतम्य में रतलाम शहर के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । शहर के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी दल बल के साथ जेल वाहन लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया गया। हिस्ट्रीशीटर, गुंडे, बदमाशों को चेक किया गया। बेवजह घूमने वाले 45 लोगों को जेल वाहन से थाने पर लेकर आए , जिन्हें उचित समझाइश देकर रवाना किया।
22 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई
शहर में अलग अलग जगह पर चैकिंग पॉइंट्स लगाकर संदिग्ध वाहनों को चेक किया गए। इस दौरान लगभग 200 वाहनों की चेकिंग की गई। 22 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान थाना माणकचौक पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए गत रात्रि में एक बदमाश को अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूमते पकड़ा जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।