दर्दनाक हादसा : आधी रात को बसों में लगी आग, क्लीनर की जिंदा जलने से मौत

घटना के बाद ड्राइवर कंडक्टर जान बचाकर निकले
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग पहुंचा मौके पर
2 साल पहले ही हुई थी क्लीनर की शादी
आग लगने के कारणों का पता स्पष्ट नहीं
हरमुद्दा
सिंगरौली, 25 मार्च। बस स्टैंड पर सोमवार मंगलवार की आधी रात को दो बसों में अचानक आग लग गई। आग लगने के चलते बस में सो रहा क्लीनर समय पर जाग नहीं पाया और आग में घिर गया। जिंदा जलने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस के कंडक्टर और ड्राइवर बाहर निकलने में कामयाब हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर विजय ट्रैवल्स की बस नंबर CG33 E 0813 और सिद्दीकी बस सर्विस की बस नंबर MP17 P 1277 आस-पास खड़ी थीं। विजय ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लगी, जिसने सिद्दीकी बस को भी चपेट में ले लिया।
उसे बचाने का नहीं मिला समय
हादसे के वक्त विजय ट्रैवल्स की बस में ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल और क्लीनर हरीश पनिका सो रहे थे। रात करीब 12 बजे काशी की आंख खुली तो उसने बस में आग लगी देखी। वह घबराकर उठा और बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई। काशी आगे वाले गेट से जबकि जाहिद पीछे वाले गेट से बाहर आ गए, लेकिन बस में बीच की सीट पर सो रहा हरीश नहीं निकल पाया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बचाने का समय नहीं मिला। वह जिंदा जल गया।
2 साल पहले ही हुई हरीश की शादी
हर दिन की तरह रात 9 बजे बस स्टैंड पर आई। सवारियां उतारने के बाद बस में सफाई की गई और बस को हरीश ने धोया। खाना खाकर ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर बस में सो गए। मृतक हरीश पनिका (24) छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के वाड्रफ नगर का रहने वाला था। 2023 में उसकी शादी हुई है। कोई संतान नहीं है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।