सामाजिक सरोकार : एक राष्ट्र, एक चुनाव का माहेश्वरी समाज द्वारा समर्थन

⚫ समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम पत्र प्रेषित
हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। कसारा बाजार स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में माहेश्वरी समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा, समाज की वरिष्ठ सदस्यों, पदाधिकारी एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में एक राष्ट्रीय चुनाव की अवधारणा में समर्थन में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

जिसका उद्देश्य भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। इस के लिए समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम पत्र प्रेषित किया गया।
यह थे मौजूद

बैठक में समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा, डॉ. बी एल तापड़िया, माधव काकानी, नरेंद्र बाहेती, लक्ष्मी नारायण धुत,राजेश चोखड़ा, रतन धुत, द्वारका दास भंसाली, कैलाश मालपानी, सुनील लाठी, जया गगरानी, लता भंसाली, साधना तापड़िया, हेमा चौखडा, संतोष काकानी आदि उपस्थित रहे। समाज सदस्यों को एक राष्ट्र एक चुनाव की जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष भाजपा आदित्य डागा विशेष रूप से उपस्थित रहे।