जेल से छूट कर आए आरोपी की चाकू मारकर हत्या, तीन संदिग्ध को किया राउंड अप

⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
⚫ घायल को पहुंचा तत्काल अस्पताल
⚫ चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
⚫ पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
हरमुद्दा
रतलाम, 28 मार्च। गुरुवार की रात को डॉट की पुल क्षेत्र में एक युवक की चाकूमार कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। व्यक्ति को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण की उपरांत मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश कर रही है। रात को ही पुलिस ने करीब तीन संदिग्ध को इस मामले में राउंड अप किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवनगर के निवासी 30 वर्षीय रईस खान रोजा खोलकर बाजार घूम कर घर जा रहा था, तभी रात को तकरीबन 11:00 बजे डॉट की पुल क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार कर हत्या कर दी।

तीन लोगों को किया राउंड अप
सूचना मिलते ही एएसपी राकेश खाखा, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात को ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल इस मामले में करीब तीन लोगों को पुलिस ने राउंड अप किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
शव को भेजा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए
रईस के चाचा युसूफ खान ने बताया कि शिवनगर क्षेत्र में शराब बिक्री बंद करवाने को लेकर कुछ माह पूर्व रईस करीब तीन-चार महीने पहले क्षेत्र में शराब बेचने को लेकर नाना सहित अन्य से विवाद हुआ था। उसके पश्चात वह जेल में बंद था। कुछ दिन पूर्व ही छूट कर आया है। 30 वर्षीय रईस की एक बेटा और दो बेटी है। स्टेशन पर कैंटीन पर काम करता था। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।