राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए : जूनियर में छिंदवाड़ा व सब जूनियर में रतलाम रहा विजेता
हरमुद्दा
रतलाम, 25 अगस्त। मध्यप्रदेश टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टीम चयन प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। जूनियर वर्ग में विजेता छिंदवाड़ा तथा उप विजेता रतलाम रहा। सब जूनियर वर्ग में रतलाम विजेता व छतरपुर विजेता रहा। खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत थे। अध्यक्षता जिला क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी ने की। विशेष अतिथि के रूप में अनुज शर्मा, अमर राजपूत अशोक व्यास उपस्थित थे। स्वागत भाषण एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने दिया। अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन की महासचिव ललित चौहान, सूर्यवीर सिंह, शाहबाज, आशा मालाकर, वीरेंद्र गुर्जर, निक्की वर्मा, योगेश सूर्यवंशी, विक्रम सिंह ने किया। संचालन डिंपल टाक ने किया।
पढ़ाई के साथ जरूरी है खेल
पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। पढ़ाई से जहां बौद्धिक विकास होता है, वहीं खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है।
▪ सुभाष कुमावत, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय
करें श्रेष्ठ प्रदर्शन
खेल से ही विद्यार्थियों में आपसी तालमेल एवं सामंजस्य बढ़ता है। खेल भावना का विकास होता है। सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपना व अपने प्रदेश का नाम रोशन करें।
▪ आरसी तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी