वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सरपंच 4 पिस्तौल, मैगजीन और राउंड के साथ गिरफ्तार, आरोपी पर है अवैध शस्त्र, हत्या के प्रयास सहित 18 प्रकरण दर्ज -

सरपंच 4 पिस्तौल, मैगजीन और राउंड के साथ गिरफ्तार, आरोपी पर है अवैध शस्त्र, हत्या के प्रयास सहित 18 प्रकरण दर्ज

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम,25 अगस्त। पुलिस ने जिले के सरवन थाना क्षेत्र से एक सरपंच को 4 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से देशी पिस्टल, मैगजीन, चार राउंड और एक वाहन जब्त किया गया है।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि एएसपी डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, सीएसपी बी.आर.सोलंकी के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान सरवन थाने क्षेत्र में सैलाना-बांसवाडा मेन रोड पर आरोपी कैलाशचन्द्र पिता कमल मालवीय उम्र 50 साल निवासी लसुडियाईला थाना दलौदा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है, जो सरपंच है। उससे चार देशी पिस्टल 7.65 एमएम मय मेगजीन व राउण्ड और टाटा इन्डीगो कार एमपी 14 सीबी 3646 जप्त हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार के त्रिलोक सिकलीगर से पिस्तौल खरीदे है और यह हथियार वह बासंवाडा में किसी को देने जा रहा था।

कई मामले है दर्ज मंदसौर के हिस्ट्रीशीटर आरोपी पर

आरोपी थाना दलौदा जिला मंदसौर का हिस्ट्रीशीटर है । उसके विरुद्ध चोरी के 6 प्रकरण , धोखाधडी के 3 प्रकरण, आर्म्स एक्ट के 8 प्रकरण तथा हत्या का प्रयास का 1 कुल 18 प्रकरण पूर्व से दर्ज है। रतलाम जिले के रिंगनोद थाने पर 3 आर्म्स एक्ट व एक धारा 307 भा.द.वि. का प्रकरण न्यायालय विचाराधीन है। अन्य प्रकरण थाना चित्तौडगढ. थाना वायडी नगर मंदसौर, थाना भावगढ मंदसौर, थाना गंधवानी जिला धार, थाना नीमच कैंट एवं थाना सरवन रतलाम में दर्ज हैं।

इनकी भूमिका सराहनीय

आरोपी की धरपकड़ निरीक्षक बृजेश मिश्रा थाना प्रभारी सरवन, उनि.जितेन्द्र चौहान, तूफान भुरिया, सुरेन्द्र सिंह गेहलोत एवं सैनिक मनोहर बलसोरा की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *