कम उम्र में की बड़ी धर्म आराधना: निष्ठा ने मासक्षमण और विधि ने किया अठ्ठाई का तप
हरमुद्दा
रतलाम, 3 सितंबर। नगर के प्रसिद्ध स्टाम्प व्यवसायी बसंतीलाल पितलिया की पौत्रियों ने कम उम्र में बड़ी तप आराधना की है। मालव केसरी, पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्यमलजी म.सा., पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवन श्री उमेशमुनिजी म.सा.की कृपा एवं प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा.की प्रेरणा व प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा.के आशीर्वाद से महासती मुक्तिप्रभाजी म.सा.आदि ठाणा सात के सानिध्य में कु. निष्ठा पितलिया (19) ने महामृत्युंजय (मासक्षमण) तप एवं कु.विधि पितलिया (10) ने अठ्ठाई (8 उपवास) की दीर्घ तपस्या की।
कु. निष्ठा कम उम्र में लगातार धर्म आराधना कर रही है। उन्होंने हाल ही में कठिन नवाणु यात्रा भी की है,जिसमे खमासना पूर्वक 3600 सीढ़ियों पर चढ़ना होता है। खमासना पूर्वक से आशय प्रत्येक सीढ़ी की पूजा करते हुए यात्रा पूर्ण करना है।
अनुकरणीय निर्णय
युवा स्टाम्प व्यवसायी विनोद पितलिया की पुत्री कु.निष्ठा और कु. विधि ने दीर्घ तप आराधना करने के साथ सादगी का एक और अनुकरणीय निर्णय लिया है। इसके मुताबिक उनकी तपस्या का कोई महोत्सव नहीं होगा। पितलिया परिवार के वीरेंद्र पितलिया ने बताया कि कठिन तप आराधना की अनुमोदना सादगी पूर्वक चौवीसी एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से की जाएगी।