दायित्वों का निर्वहन कर एक उच्च कोटि का आदर्श प्रस्तुत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने: परिहार
हरमुद्दा
रतलाम, 5 सितंबर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे देश के महान शिक्षक थे। वे हमारे आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति थे। डॉ. राधाकृष्णन लगभग 40 वर्षों तक शिक्षक पद के दायित्वों का निर्वहन कर एक उच्च कोटि का आदर्श प्रस्तुत किया। कई दार्शनिक किताबों का लेखन भी किया। भारत का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।
यह बात शासकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरपाड़ा में
शिक्षक दिवस समारोह संस्था प्रधान दिनेश परिहार ने बच्चों से कही।
कार्ड भेंट किए बच्चों ने
शिक्षक अर्जुन राठौड़ के मार्गदर्शन में बच्चों ने पोस्टर और कार्ड तैयार कर शिक्षक को भेंट बच्चों ने आशीर्वाद लिया ।
यह थे उपस्थित
आयोजन में सतीश, सावन, विशाल, संदीप, अर्जुन, कु.पायल, कु.रीना, कु.धारा, कु.दीपिका, विवेक, नवीन, तेजालाल, उपस्थित थे।